जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। बीते कुछ दिनों कांग्रेस पार्टी को लेकर एक सवाल जहन में सबके हैैं कि कांग्रेस का नया अध्यक्ष कौन होगा। राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष हो सकते हैं, ये कयास बीते कुछ महीनों से लगाया जा रहा है लेकिन अभी तक राहुल गांधी ने इस पर खुलकर बात नहीं की है।
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए बेहद कम दिन का वक्त बचा है। हालांकि राहुल गांधी के चुनाव लडऩे को लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं हो पायी है।
पार्टी ने एलान किया था कि 21 अगस्त से 20 सितंबर के बीच संगठन के चुनाव होंगे, लेकिन कई कोशिशों के बावजूद राहुल गांधी की तरफ से अभी कोई स्थिति स्पष्ठï नहीं की गई है।
माना जा रहा है कि उन्हें अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लडऩे के लिए मनाने में विफल रहे हैं, जिससे चुनाव में देरी हो सकती है। राहुल गांधी ने खुद भी अभी तक चुनाव लडऩे को लेकर अभी तक कुछ तय नहीं किया है।

उधर देश के जाने-माने न्यूज चैनल के एक विशेष कार्यक्रम में मध्य प्रदेश राज्य के पूर्व सीएम कमलनाथ ने कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उनसे पूछा गया कि अगर राहुल नहीं तो क्या प्रियंका गांधी को अध्यक्ष बनना चाहिए। इसपर उन्होंने कहा कि बेशक। ये पार्टी को तय करना है, उन्हें तय करना है, लेकिन वह खुद अच्छी लीडर हो सकती हैं।
राहुल गांधी को लेकर कमलनाथ ने कहा कि हमें याद रखना चाहिए कि राहुल गांधी राजनीति में बदलाव का प्रतिनिधित्व करते हैं, नई सोच का प्रतिनिधित्व करते हैं. इसलिए लोग उन्हें अजीब कहते हैं, लेकिन वे अजीब हैं नहीं। उनके पास राजनीति में नए विचार हैं, ने आइडिया हैं, ये ज़रूरी चीज हैं. इन आइडिया को आपनाने में समय लगेगा, लेकिन इन्हें अपनाया जाएगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
