जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। बीते कुछ सालों से कांग्रेस के लिए कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है। केंद्र में अब उसकी सरकार नहीं है जबकि राज्यों में उसका हाल बेहाल है।
इसके आलावा अंदरूनी कलह की वजह से भी देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस हाल के दिनों में बेहद कमजोर हुई है। अब बीजेपी उसे एक और झटका देने की तैयारी में है।
दरअसल बीजेपी सांसद और प्रवक्ता अनिल बलूनी ने बुधवार को ट्वीट किया कि आज कोई बड़ी हस्ती बीजेपी चीफ जेपी नड्डा की मौजूदगी में पार्टी जॉइन करने वाली है।
इसके बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है और कहा जा रहा है कि कांग्रेस का कोई बड़ा चेहरा कमल का दामन थाम सकता है। कांग्रेस के कई बड़े नेता इस समय नाराज चल रहे हैं और ऐसे में अटकले लगायी जा रही है कि इन्हीं में से कोई कांग्रेस से किनारा कर बीजेपी के साथ जा सकता है।

कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद के नाम को लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया है। माना जा रहा है कि यूपी में अगले साल होने वाले चुनाव को देखते हुए उनको लेकर तमाम तरह के कयास लग रहे हैं। बता दें कि साल 2019 में उनका पार्टी छोडऩे की खबर जोर पकड़ी थी।
लंबे समय से पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा भी कांग्रेस से काफी समय से नाराज चल रहे हैं। सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखने वालों में ये दोनों नेताओं का नाम शामिल था। हालांकि अभी कहना जल्दीबाजी होगा कि ये नेता कांग्रेस का साथ छोड़ सकते हैं।
सचिन पायलट के नाम को लेकर भी कयास लग रहे हैं। हाल के दिनों में सीएम अशोक गहलोत बनाम सचिन पायलट के बीच जमकर रार देखने को मिली थी लेकिन किसी तरह से मामले को शांत कर लिया गया था।
कांग्रेस से बगावत कर चुके पायलट ट्विटर पर ट्रेंड भी कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने साफ कर दिया है कि फिलहाल बीजेपी में शामिल होने नहीं जा रहे हैं।
ये भी पढ़े: आगरा के अस्पताल में कोरोना मरीजों की मौत पर यूपी के स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा?
ये भी पढ़े: केरल भाजपा प्रमुख की बढ़ी मुश्किलें, पुलिस ने दर्ज किया केस
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

