Thursday - 11 January 2024 - 7:20 AM

तो क्या दोषियों को बचाने के लिए चल रही है सिफारिश

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। पंचायत चुनाव करीब आते ही अवैध शराब और हथियारों की तस्करी किस कदर बढ़ने लगती है ये किसी से छिपा हुआ नहीं है। लेकिन पिछले कुछ हफ्तों से ये अवैध कारोबार कुछ ज्यादा ही पैर पसार रहा है, हालांकि पुलिस की सतर्कता की तारीफ यहां करनी होगी क्योंकि पुलिस इन्हें अरेस्ट तो करती है लेकिन फिर उनको रसूख का सामना करना पड़ता, जिसकी वजह से ये अपराधी और बेलगाम हो जाते है।

आपको बता दें कि पिछले दिनों कासगंज जिले के अमांपुर थाना क्षेत्र के जंगलों में हिस्ट्रीशीटर के फार्म हाउस पर नकली शराब और अवैध हथियार बनाए जा रहे थे, तभी पुलिस ने छापा मारकर हिस्ट्रीशीटर डॉ. डैन और उसके बेटे युवराज के साथ उनके कई साथियों को गिरफ्तार कर लिया था।

ये भी पढ़े:यूपी में संक्रमण तेज, स्वस्थ होने की रफ्तार सुस्त

ये भी पढ़े: मेरा वोट उसी को जो मेरी रूठी दुल्हन को वापस लाएगा …

मौके से पुलिस को 45 पेटी अवैध शराब, चार ड्रम केमिकल, तीन बने, आठ अधबने तमंचे व शस्त्र बनाने के उपकरण समेत लोडर वाहन और बाइक बरामद की गई है। दर्ज एफआईआर में चार और आरोपियों के नाम प्रकाश में आए हैं, जो फरार बताये जा हैं।

सूत्रों की माने तो लोकेन्द्र चौहान उर्फ़ बंटू और गौरव मिश्रा को इस मामले से बचने के लिए बड़े- बड़े रसूखदार पहुँचवाले लोगो के यहां जाकर सिफारिश कर रहे है।

ये भी पढ़े: दुनिया का पहला IHI प्लेटफॉर्म लॉन्च, जानें कैसा करेगा काम

ये भी पढ़े: मास्क नहीं तो बात नहीं: शिवराज

बता दें कि पंचायत चुनाव में बड़े पैमाने पर अवैध शराब के साथ हथियार खपाने के लिए को अमांपुर के एक फार्म हाउस पर दिन रात काम चला रहा था। भारी मात्रा में शराब बनाई जा रही थी। कारखाने में भटि्ठयां धधक रही थीं। फार्म हाउस पर तमंचे और बंदूक भी बनाई जा रही थीं।

पंचायत चुनाव व होली के मद्देनजर सभी थानों में अवैध शराब व अवैध शस्त्रों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत सटीक सूचना पर एएसपी के नेतृत्व व सहावर सीओ के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अमांपुर गंगा प्रसाद, प्रभारी निरीक्षक सहावर राजेश मीणा एवं अन्य पुलिस बल की संयुक्त कार्यवाही में अमांपुर के ग्राम कौंधा के जंगलों में बने डॉक्टर डैन के नाम से स्थित फार्म हाउस पर छापा मारा गया। यहां पुलिस ने मुनीश प्रताप उर्फ डॉक्टर डैन पुत्र कृपाल सिंह निवासी मिडौल थाना सहावर, युवराज को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने इस छापेमारी में गिरफ्तार लोगों के कब्जे से फार्म हाउस से 42 पेटी अवैध शराब, 4 डिब्बा सिंथेटिक स्प्रिट जिनसे करीब 700 पेटी अवैध शराब का निर्माण किया जा सकता था।

3 रोल नकली, खाली पउए 6500, नकली ढक्कन 700, खाली ड्रम 30 एवं विभिन्न जनपदों के वाहनों की फर्जी नम्बर प्लेट व इसके अतिरिक्त दूसरे कमरे में संचालित अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए वहां से 3 बने तमंचे, 8 अधबने तमंचे व भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण नाल, स्प्रिंग, ट्रिगर, चाप, हथौड़ा, छेनी, 1 चार पहिया वाहन, 1 दो पहिया वाहन भी बरामद किया था।

अब सवाल ये खड़ा होता है कि हिस्ट्रीशीटर डॉ. डैन के साथी लोकेन्द्र चौहान उर्फ़ बंटू और गौरव मिश्रा जैसे अन्य अपराधियों को पुलिस के शिकंजे से क्या ये रसूखदार लोग बरी करवा पाते है या कानून के दायरे के बाहर रहकर ये अपना धंधा चमकाते रहेंगे?

ये भी पढ़े: कोरोना बढ़ा तो शेयर बाजार में कैसा हाहाकार

ये भी पढ़े: ATM से निकलें कटे-फटे नोट तो क्या करें आप

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com