जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को रोहित शर्मा और विराट कोहली को दोबारा मैदान में देखने का इंतजार और लंबा होता दिख रहा है।
टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी अब सिर्फ वनडे मैचों में ही खेलते दिखेंगे, लेकिन टीम इंडिया की अगली वनडे सीरीज कब होगी, इस पर अभी तक फैसला नहीं हो पाया है। हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस मामले पर जल्द ही कोई निर्णय ले सकता है।
दरअसल, अगले दो दिनों में सिंगापुर में होने वाली इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की वार्षिक बैठक में BCCI और श्रीलंका क्रिकेट (SLC) के अधिकारी मिलने वाले हैं। उम्मीद है कि इस बैठक के दौरान वनडे सीरीज को लेकर कोई अहम फैसला लिया जा सकता है।
BCCI और SLC की बैठक में होगा निर्णय
भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में व्यस्त है, जो 2 अगस्त को समाप्त होगी। इसके बाद भारतीय टीम को बांग्लादेश का दौरा करना था, लेकिन अब इस दौरे को अगले साल तक के लिए टाल दिया गया है। इसी बीच, श्रीलंका क्रिकेट ने BCCI के सामने तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलने का प्रस्ताव रखा। हालांकि, इस पर भी अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है, लेकिन श्रीलंका क्रिकेट को उम्मीद है कि सिंगापुर में ICC की बैठक के दौरान दोनों बोर्ड के बीच सीरीज को लेकर कुछ फैसला हो सकता है।
SLC के एक वरिष्ठ अधिकारी ने टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट को बताया, “हमें सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। हमें दो या तीन दिनों के अंदर इस पर कुछ फैसला होने की उम्मीद है।” वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक, BCCI के एक अधिकारी का कहना है कि वे श्रीलंका से सीरीज खेलने के बारे में जल्द ही फैसला करेंगे, लेकिन सीरीज होने की संभावना कम लग रही है।
कब होगी रोहित और विराट की वापसी?
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अपना आखिरी वनडे मैच 9 मार्च, 2025 को खेला था। यह चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल था, जिसमें भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर 12 साल बाद यह खिताब जीता था। इसके बाद से टीम इंडिया ने कोई वनडे मैच नहीं खेला है।
इससे पहले, पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद इन दोनों खिलाड़ियों ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था। इसके बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के दौरान ही रोहित और विराट ने टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया था। ऐसे में अब वे केवल वनडे मैच खेलने के लिए ही मैदान में उतरेंगे।
इस साल भारत के 6 वनडे मैच निर्धारित
टीम इंडिया इस साल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन-तीन वनडे मैच खेलेगी। बांग्लादेश का दौरा स्थगित होने के बाद श्रीलंका टीम इंडिया से वनडे और टी20 सीरीज खेलना चाहता है, लेकिन अभी इस पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं। ऐसे में विराट कोहली और रोहित शर्मा को मैदान में देखने का इंतजार और बढ़ सकता है।