जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को एक बार फिर गुस्सा आया है। हालांकि सायना नेहवाल का गुस्सा इस बार विश्व बैडमिंटन महासंघ पर फूंटा है। दरअसल सायना नेहवाल अरसे बाद बैडमिंटन कोर्ट पर वापसी करने के लिए तैयार है।
सायना थाईलैंड में होने वाले आगामी टूर्नामेंटों को लेकर अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में लगी हुई लेकिन टूर्नामेंटों से पहले कई प्रतिबंधों के साथ प्रशिक्षकों (ट्रेनर) और फिजियो से मिलने की अनुमति नहीं देने पर मंगलवार को विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) पर अपना गुस्सा निकाला है।
उन्होंने बीडब्ल्यूएफ की कड़ी आलोचना कही है। इसके साथ जल्द इस मामले का हल निकालने के लिए कहा है। सायना ने एक ट्वीट के माध्यम से अपनी बात रखी है।
सायना ने कहा है कि ‘जांच में सभी के नेगेटिव आने के बाद भी फिजियो और प्रशिक्षक हम से नहीं मिल सकते? हम चार सप्ताह तक खुद को फिट कैसे रखेंगे। हम बेहतर स्थिति में टूर्नामेंट खेलना चहते हैं। कृपया इसका हल निकालें।
The physios and trainers cannot meet us during the entire tour after all of us have tested negative ? @bwfmedia @bwf_ac 4 weeks of this 🤷♀️🤷♀️ how is it possible to maintain ourselves . We want to play the tournament in good condition. Please sort this @bwfmedia .
— Saina Nehwal (@NSaina) January 5, 2021