जुबली स्पेशल डेस्क
T20 विश्व कप जीतकर भारतीय टीम स्वदेश लौट आई है जहां उसका जोरदार स्वागत किया गया।
टीम इंडिया पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरी जहां पर भारी संख्या में लोग मौजूद थे और भारतीय खिलाड़ियों को जीत की मुबारकबाद देते हुए नजर आए इस दौरान कई क्रिकेट फैंस ढोल और नगाड़ों के साथ पहुंचे थे और टीम इंडिया की जीत का जश्न एयरपोर्ट पर मनाया गया।
इसके बाद भारतीय खिलाड़ी सीधे होटल पहुंचे और वहां पर कुछ देर आराम किया उसके बाद पीएम मोदी से मिलने के लिए चल पड़े। पीएम मोदी ने भी भारतीय खिलाड़ियों की जन्म का तारीख की और एक-एक खिलाड़ी से व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात कर जीत की बधाई दी।
इसके बाद भारतीय टीम मुंबई पहुंची जहां पर विक्ट्री परेड का हिस्सा लिया है। मुंबई की सड़कों पर लाखों खेल प्रेमी मौजूद थे भारतीय टीम के जश्न का एक अलग रूप देखने को मिला।

इस सब के बाद सभी खिलाड़ी आप अपने अपने घर लौट आए हैं, उनके घर वाले उनका यह सब से इंतजार कर रहे थे जैसे यह खिलाड़ी अपने घर पहुंचे वहां पर उनके घर वालों ने उनका जोरदार स्वागत किया लेकिन इस सब के बीच हार्दिक पांड्या के घर की तस्वीर कुछ और ही बयां कर रही है। T20 विश्व कप से पहले हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी के रिश्ते में दरार की खबरें जोर पकड़ रही थी।
हालांकि बाद में इसको लेकर कहा गया यह सब अफवाह है लेकिन अब एक बार फिर दोनों के तलाक की खबरें जोर पकड़ रही है।
हार्दिक ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे अगस्त्या के साथ कई तस्वीरें शेयर कीं. तस्वीरों मे हार्दिक ने अपने बेटे को विनिंग मेडल भी पहनाया. इन तस्वीरों से हार्दिक की पत्नी नताशा स्टोनकोविक गायब रहीं।
उनकी पत्नी नताशा ने अभी तक हार्दिक पांड्या को t20 विश्व कप की जीत की बधाई तक नहीं दी है। सोशल मीडिया पर एक बार फिर दोनों के तलाक की खबरें जोर पकड़ रही है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
