जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल कहा जा रहा है कि पार्टी के कुछ विधायकों से संपर्क नहीं होने की बात सामने आ रही है। ऐसे में आम आदमी पार्टी टूट सकती है। बीजेपी के ऑपरेशन लोटस के तहत ऐसे में आम आदमी पार्टी को डर सताने लगा है कि बीजेपी उनके विधायक ना तोड़ ले।
इसके बाद आम आदमी पार्टी पूरी तरह से एलर्ट हो गई है। इसी के तहत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज सुबह 11 बजे अपने आवास पर सभी विधायकों की बैठक बुलाई है।
स्थानीय मीडिया ने खबर दी है कि कल आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक की गई और इसके बाद विधायकों की बैठक बुलाने का फैसला किया गया है।आम आदमी पार्टी देखना चाहती है कि सीएम के साथ होने वाली बैठक में कितने विधायक पहुंचते हैं। इस वक्त दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कुल 62 विधायक है।

बता दे कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें तब और बढ़ गई जब सीबीआई ने शुक्रवार को दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में उनके आवास पर छापा मारा।
इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया जबकि कांग्रेस सीधे तौर पर भले ही कुछ नहीं बोल रही हो लेकिन पर्दे के पीछे वो भी आम आदमी पार्टी को घेरेने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
हालांकि इस पूरे मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच ज़ुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। अब अब आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को घेरते हुए दावा किया है कि बीजेपी ने उनके विधायकों को खरीदने और डराकर तोडऩे की कोशिश की है।
आप के सांसद संजय सिंह ने बुधवार को दिल्ली के चार विधायकों के साथ प्रेस वार्ता करके बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है। इस दौरान विधायक सोमनाथ भारती, संजीव झा, कुलदीप और अजय दत्त ने आरोप लगाए कि उन्हें 20-25 करोड़ रुपए का लालच दिया गया और इनकार करने पर सिसोदिया की तरह फर्जी केस में फंसाने की धमकी दी। अभी तक किसी ने बीजेपी के किसी नेता का नाम नहीं लिया।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
