Sunday - 7 January 2024 - 8:48 AM

…तो इस वजह से PK ने राहुल से मीटिंग की

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर कम होता नजर आ रहा है। ऐसे में राजनीतिक दल जनता के बीच अपनी जगह बनाने में जुट गए है। दरअसल अगले साल कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के साथ-साथ राष्ट्रपति चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक दलों में मंथन शुरू हो गया है।

इस वजह से चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर लगातार सुर्खियों में है। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर कभी ममता से मुलाकात करते हैं तो कभी शरद पवार से उनकी एक नहीं तीन बार मुलाकात हो गई है।

Image Source : PTI

इसके आलावा कल उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ बैठक कर लम्बी बातचीत की है। अब इस बैठक को लेकर तमाम कयास लगाये जा रहे हैं लेकिन सबसे अहम बात सामने आ रही है राष्ट्रपति चुनाव को लेकर।

माना जा रहा है कि प्रशांत किशोर राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रमुख शरद पवार को अगले राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाने के लिए पूरे विपक्ष को एकजुट करना चाहते हैं।

इसके लिए वो लगातार गैर बीजेपी दलों के नेताओं से मिलकर शरद पवार की दावेदारी को मजबूत करना चाहते हैं। गौरतलब हो कि साल 2022 में ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल पूरा हो जायेगा।

यह भी पढ़ें : गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से जवानों की झड़प पर सरकार ने क्या कहा?

यह भी पढ़ें :  सावधान ! कोरोना की तीसरी लहर आने के मिलने लगे संकेत

इसके बाद नये राष्ट्रपति की तलाश होगी। शरद पवार मजबूत दावेदार हो सकते हैं क्योंकि उनका सभी राजनीतिक दलों के साथ अच्छा संबंध है।

प्रशांत किशोर के ममता बनर्जी, जगन रेड्डी, अरविंद केजरीवाल, एमके स्टालिन, उद्धव ठाकरे समेत अन्य नेताओं के साथ अच्छे संबंध हैं। इस वजह से प्रशांत किशारे चाहते हैं कि कांग्रेस को भी एक साथ लाया जाये तो बेहतर होगा।

यह भी पढ़ें : WHO ने कहा-कोविड की अलग वैक्सीनों के डोज लेना खतरनाक  

यह भी पढ़ें :  कोरोना टीका को लेकर चिदंबरम का मोदी सरकार पर हमला, कहा-जुमला बन… 

यह भी पढ़ें :  सिद्धू का ये ताजा बयान क्या फिर दिखा रहा है ‘AAP’ प्रेम 

प्रशांत किशोर ने मंगलवार को राहुल गांधी, प्रियंका गांधी से मुलाकात की है। इस दौरान सोनिया गांधी ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लिया।

नवीन पटनायक क्या मान जायेगे

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर सारे समीकरण को सही बैठाने में लगे हुए है लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि बीजेडी के नवीन पटनायक मान जायेगे। अभी तक नवीन पटनायक विपक्ष के साथ नजर नहीं आये हैं। विपक्षी पार्टियों के साथ बीजेडी के नवीन पटनायक आते हैं तो शरद पवार की राह आसान हो जायेगी।

यह भी पढ़ें :   पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली पर बनेगी बायोपिक, कौन निभायेगा लीड रोल?

यह भी पढ़ें :   दिल्ली वालों का खत्म हुआ मानसून का इंतजार

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com