जुबिली स्पेशल डेस्क
टीम इंडिया की प्रैक्टिस की तस्वीरें आपने कई बार देखी होंगी, लेकिन वर्ल्ड चैंपियन स्मृति मंधाना की एक खास तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
भारत और श्रीलंका के बीच 21 दिसंबर से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज़ को ध्यान में रखते हुए उपकप्तान स्मृति मंधाना ने तैयारियां तेज कर दी हैं। नेट्स पर उनकी प्रैक्टिस की झलक ने फैंस का दिल जीत लिया है।
शादी की चर्चाओं से वापसी, अब पूरा फोकस क्रिकेट पर
करीब दो हफ्ते पहले स्मृति की वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ तस्वीरें और उनकी शादी से जुड़े वीडियो खूब वायरल हुए थे। सोशल मीडिया पर उनकी शादी की चर्चा खूब चली। लेकिन रविवार को स्मृति मंधाना ने इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए शादी कैंसिल करने की पुष्टि की और साफ कहा कि अब वह पूरी तरह क्रिकेट पर फोकस करेंगी।
महिला क्रिकेट टीम की दोस्ती ने दिखाई मिसाल
Jubilee Post के सूत्रों के मुताबिक, 23 नवंबर से शादी टलने और पिता के अस्पताल में भर्ती होने के बाद स्मृति मानसिक रूप से बेहद मुश्किल दौर से गुज़रीं।ऐसे समय में उनकी साथी खिलाड़ी जेमाइमा रोड्रिग्ज़, अरुंधती रेड्डी, राधा यादव और श्रेयांका पाटिल ने उनका साथ दिया और उन्हें इस स्थिति से उबरने में मदद की।

‘स्टील की बनी हैं स्मृति’ सीनियर खिलाड़ी का बड़ा बयान
सूत्रों के अनुसार, हालात कठिन होने के बावजूद स्मृति ने घर पर ही अपनी प्रैक्टिस दोबारा शुरू कर दी।
उनकी दोस्त और महाराष्ट्र टीम की पूर्व कप्तान सोनिया डबीर कहती हैं कि स्मृति किसी भी हालात में चाहे बारिश हो, तूफान हो या मुश्किल दौर अपनी प्रैक्टिस में कभी समझौता नहीं करतीं।
इसलिए उन्हें ‘स्टील की बनी’ कहना गलत नहीं होगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
