जुबिली स्पेशल डेस्क
भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने वनडे क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे (INDW vs AUSW) में सिर्फ 50 गेंदों में शतक जड़कर टीम इंडिया की ओर से सबसे तेज शतक लगाने का कारनामा किया। इस दौरान उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड भी तोड़ डाला।
गौरतलब है कि भारत के लिए अब तक वनडे फॉर्मेट (पुरुष और महिला दोनों) में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था। कोहली ने साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मात्र 52 गेंदों में सेंचुरी ठोकी थी।
महिला और पुरुष क्रिकेट को मिलाकर अब स्मृति मंधाना भारत की सबसे तेज शतक लगाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं। वहीं महिला वनडे क्रिकेट की बात करें तो वह दूसरी सबसे तेज सेंचुरी लगाने वाली क्रिकेटर हैं। यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग के नाम है, जिन्होंने 45 गेंदों में शतक लगाया था।
वनडे में भारत के लिए सबसे तेज शतक (पुरुष और महिला)
- 50 गेंद – स्मृति मंधाना
- 52 गेंद – विराट कोहली
- 60 गेंद – वीरेंद्र सहवाग
- 61 गेंद – विराट कोहली
- 62 गेंद – मोहम्मद अजहरुद्दीन
सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की इस सीरीज में स्मृति मंधाना ने कुल 300 रन बनाए। पहले मैच में उन्होंने 58 रन, दूसरे वनडे में 117 रन और आखिरी मुकाबले में 125 रनों की शतकीय पारी खेली।
महिला वनडे में सबसे ज्यादा शतक
यह शतक स्मृति मंधाना के वनडे करियर का 13वां शतक रहा। इसके साथ ही वह महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं।
उन्होंने न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स की बराबरी कर ली है, जिनके नाम भी 13 शतक हैं। इस सूची में उनसे आगे केवल ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग हैं, जिन्होंने 15 शतक जड़े हैं।