जुबिली स्पेशल डेस्क
मौजूदा समय में सोशल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई सोशल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में सोशल मीडिया के माध्यम से लोग एक दूसरे से जुड़े रहते हैं।
सोशल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है। हालांकि कुछ लोग सोशल मीडिया के सहारे रातों-रात स्टार बन जाते हैं।
दरअसल ऐसे लोग सोशल मीडिया पर कोई वीडियो पोस्ट कर स्टार बन जाते हैं। मौजूदा वक्त में किसी भी घटना का वीडियो वायरल हो जाता है। चाहे वो खेल के मैदान का हो या फिर राजनीतिक के क्षेत्र का हो।
आज हम एक और ताज़ा VIDEO लेकर आए है फिल्म प्रमोशन का लेकिन इस दौरान सुपरस्टार पर चप्पल फेंकी गई। पूरी घटना का वीडियो VIRAL हो रहा है। कन्नड़ फिल्मों के स्टार दर्शन (Darshan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘क्रांति'(Kranti) के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी दौरान ये घटना हुई है।
https://twitter.com/kannadigkrishna/status/1604720667882323969?s=20&t=8Ai9A5UkWhYRCKYh-TMSMA
वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस जवानों की सुरक्षा में दर्शन अपने फैन्स से मुलाक़ात कर रहे हैं। इसी दौरान भीड़ में से चप्पल लहराती हुई आती है, जो आकर उनके कंधे पर लगती है। अचानक हुई इस घटना से दर्शन एकदम सकपका जाते हैं, लेकिन उनके फैन्स बेकाबू हो जाते हैं। दर्शन किसी तरह अपने फैन्स को शांत करते हैं। इस दौरान वे चप्पल फेंकने वाले को कहते हैं, यह तुम्हारी गलती नहीं है भाई, कोई बात नहीं।”
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर इस वीडियो की लगातार चर्चा देखने को मिल रही है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
