जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। यूथ आइकन और एडवेंचर के प्रतीक रणविजय सिंहा 16 नवंबर को होने वाले पहले एस.के. लखनऊ मैराथन 2025 का मुख्य आकर्षण रहेंगे।
एमटीवी रोडीज़ फेम रणविजय सिर्फ एक सेलेब्रिटी नहीं, बल्कि फिटनेस और ‘नेवर गिव अप’ एटीट्यूड के प्रतीक के तौर पर इस आयोजन से जुड़ रहे हैं।
वे न केवल धावकों को फ्लैग-ऑफ करेंगे, बल्कि पूरे आयोजन के दौरान युवाओं का उत्साह बढ़ाते भी नज़र आएंगे। उनकी उपस्थिति इस मैराथन को एक सामान्य दौड़ से बढ़कर यूथ फेस्टिवल में बदल देगी।
इस ऐतिहासिक आयोजन का संचालन इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट (IIEMR) और संस्कृति युवा संस्था संयुक्त रूप से कर रहे हैं, जबकि एस.के. फाइनेंस इसके शीर्ष सहयोगी हैं।
मैराथन की शुरुआत 1090 चौराहे (वुमन पावर लाइन चौराहा) से होगी। इस वर्ष की थीम — ट्रैफिक अवेयरनेस, वुमन सेफ्टी और क्लीन लखनऊ: दौड़ेगा लखनऊ! — को केंद्र में रखकर यह आयोजन किया जा रहा है।
रणविजय जैसे आइकन का इससे जुड़ना महिला सुरक्षा और ट्रैफिक जागरूकता जैसे सामाजिक सरोकारों को युवाओं तक प्रभावशाली ढंग से पहुंचाने का माध्यम बनेगा।

आयोजक मुकेश मिश्रा ने कहा, “लखनऊ के लिए यह दोहरी खुशी है। हम न सिर्फ अपना पहला एस.के. मैराथन आयोजित कर रहे हैं, बल्कि हमारे साथ यूथ आइकन रणविजय सिंहा भी हैं। रणविजय सिर्फ एक स्टार नहीं, बल्कि एक एटीट्यूड हैं — फिटनेस, हिम्मत और जुनून का प्रतीक। उनका साथ मिलना इस मैराथन को लखनऊ के युवाओं की ऊर्जा का उत्सव बना देगा।”
महिलाओं और विद्यार्थियों की भागीदारी बढ़ाने के लिए 4 किलोमीटर दौड़ पूरी तरह नि:शुल्क रखी गई है (रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रहेगा)।
सभी प्रतिभागियों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं, और सीमित समय के लिए 20% की विशेष छूट भी दी जा रही है।
सभी रजिस्टर्ड धावकों को रेस किट, टी-शर्ट, आकर्षक मेडल और डिजिटल सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
