लखनऊ। दक्षिण अफ्रीका की चैट्स क्रिकेट अकादमी सहित पांच टीमें लखनऊ में 22 दिसंबर से होने वाली छठीं अखिल भारतीय भारत रत्न आयरन लेडी पूर्व पीएम इंदिरा गांधी आमंत्रण कप क्रिकेट प्रतियोगिता में दम दिखाने उतरेगी।
लीग कम नाकआउट आधार पर खेली जाने वाली इस प्रतियोगिता के बारे में आयोजन सचिव अर्शी रजा ने बताया कि प्रतियोगिता के मैच चौक स्टेडियम व एनआर स्टेडियम पर मैच होंगे। दूसरी ओर सीएमएस कानपुर रोड स्टेडियम पर डे-नाईट मैच खेले जाएंगे।

उन्होंने बताया कि रंगीन ड्रेस व सफेद गेंद से खेली जाने वाली प्रतियोगिता के मैच 50-50 ओवर के मैच खेले जाएंगे। इसमें दिन का मैच सुबह 9:30 बजे से जबकि डे-नाईट मैच दोपहर 2:30 बजे से खेले जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 27 दिसंबर को खेला जाएगा।
प्रतियोगिता में दक्षिण अफ्रीका के जोहांसबर्ग की चैट्स क्रिकेट अकादमी, लखनऊ क्रिकेट अकादमी, बुलान स्कूल ऑफ क्रिकेट कोलकाता, सीएमएस कानपुर रोड व लखनऊ क्रिकेट हास्टल की टीमें भाग लेंगी।
इस प्रतियोगिता के लिए दक्षिण अफ्रीका के जोहांसबर्ग की चैट्स क्रिकेट अकादमी की टीम 21 दिसंबर को दोपहर 1:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन 21 दिसंबर को कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता श्रीमती आराधना मिश्रा (मोना) करेंगी।
पहले दिन लखनऊ क्रिकेट अकादमी और चैट्स क्रिकेट अकादमी, दक्षिण अफ्रीका का मैच दिन में जबकि लखनऊ क्रिकेट हास्टल ओर सीएमएस कानपुर रोड का मैच डे-नाईट खेला जाएगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
