जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। भारत ही पूरी दुनिया में कोरोना का अब भी खौफ देखने को मिल रहा है। खेलों की दुनिया भी कोरोना लगातार दस्तक दे रहा है।
उधर वेस्टइंडीज में चल रहा टी-20 विश्व से भारतीय टीम के लिए उस समय बुरी खबर आई जब बुधवार सुबह आयरलैंड के खिलाफ होने वाले ग्रुप बी मैच से पहले भारत की 17 सदस्यीय टीम के छह सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और चयन से बाहर हो गए हैं।

बीसीसीआई ने इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि भरत के सात खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आ गए है। बीसीसीआई के मुताबिक कोरोना संक्रमित पाए गए खिलाडिय़ों में सिद्धार्थ यादव, मानव परख, वासु वत्स, कप्तान यश धुल, आराध्य यादव और एसके रशीद शामिल हैं।
https://twitter.com/BCCI/status/1483847050001543170?s=20
बोर्ड स्थिति पर नजदीकी नजर रख रहा है और मैनेजमेंट तथा कोचिंग ग्रुप के संपर्क में है। आनन-फानन में इन खिलाडि़य़ों को देर किये बगैर आइसोलेशन में भेज दिया गया है। भारत ने इसके बावजूद मैच खेला और 50 ओवर में पांच विकेट पर 307 रन बनाये।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
