जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। शराब घोटाले में फंसे दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत को बढ़ाने का फैसला किया है।
इस वजह से उनको होली अब जेल के अंदर ही मनानी पड़ेगी। कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इसके साथ ही अब उनको तिहाड़ जेल में रहना होगा। राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
मनीष सिसोदिया के वकील ने कहा कि कोर्ट में आने से पहले मीडिया में खबरें चल रही थीं कि सिसोदिया को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।

CBI ने कहा कि कोर्ट में सुनवाई चल रही है वहीं दूसरी तरफ कहा जा रहा है कि CBI गलत कर रही है यह सही नहीं है. फिर सिसोदिया के वकील ने कहा कि हम तो रोज कहते हैं कि CBI गलत कर रही है। इस पर CBI के वकील ने कहा कि मामले की जांच अभी चल रही है। अभी कई गवाहों की जांच की जानी है।
उनकी गिरफ्तारी के बाद दिल्ली की सियासत में घमासान तेज हो गया है। आम आदमी पार्टी अब खुलकर बीजेपी और मोदी सरकार पर हमलावर हो गई है।
बता दे कि इससे पहले 26 फरवरी को पूछताछ के दौरान सीबीआई ने उन्हें कई सबूत दिखाए, इसमें कुछ दस्तावेज और डिजिटल सबूत थे लेकिन दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया इस पर कोई ठोस जवाब नहीं दे सके । इसके बाद सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया।
स्थानीय मीडिया की माने तो उनके परिवार के लोगों ने मीडिया को बताया है कि 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद सीबीआई ने उन्हें 26 फरवरी को शाम 7:15 बजे अरेस्ट कर लिया गया था ।
स्थानीय मीडिया की माने तो सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को सबूतों को नष्ट करने के आरोप में भी गिरफ्तार किया था । आरोप के मुताबिक उनपर मिलीभगत आरोप है। इस मामले में उस ब्यूरोक्रैट का बयान भी अहम है, जिसने सीबीआई को दिए अपने बयान में कहा था कि एक्साइज पॉलिसी तैयार करने में सिसोदिया ने अहम भूमिका निभाई थी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
