लखनऊ। बी. एस. एन. वी. पी. जी. कॉलेज द्वारा आयोजित तीसरी आर. के. शुक्ला स्मारक इंटर कालेजिएट चेस चैंपियनशिप के पहले चक्र में तीसरी वरीयता प्राप्त अंतर राष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी मयंक पाण्डेय को बड़ा उलट फेर करते हुए बी0 बी0 डी0 जी0 आई0 के दीपक राय ने सफ़ेद मोहरों से खेलते हुए क्लोज़ सिसिलियन डिफेन्स में बाजी छोड़ने पर मजबूर कर दिया।

दुसरे चक्र में सभी वरीयता प्राप्त खिलाडियों ने अपने अपने प्रतिद्वंद्वीयो को आसानी से परास्त कर प्रतियोगिता में अपनी बढ़त बरक़रार रक्खी है।

आरिफ अली, पवन बाथम, रवि शंकर, के० के० खरे, डी० पी० एस० एल्डिको के रोहन पाण्डेय, मनब भट्टाचार्य, अनुज यादव, अर्जुन सिंह, डी० पी० एस० एल्डिको के वामसी कृष्णा, अमन अगरवाल, प्रेम सिंह मेहता, लामर्ट के समीर , यू वी रस्तोगी और मोहित सिंह सभी 2-2 अंको के साथ बढ़त बनाये हुए है।

प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि आर० एन० बाजपेई विशेष सचिव आयुष विभाग उत्तर प्रदेश सरकार ने दीप प्रज्वलित एवं बिसात पर पहली चाल चल कर किया।

इस मौके पर कॉलेज के सचिव रत्नाकर शुक्ल एवं प्रधानाचार्य राकेश चंद्रा मौजूद रहे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
