लखनऊ। के. डी. सिंह ‘बाबू’ स्विमिंग पूल में आयोजित 35वीं सीनियर लखनऊ जिला तैराकी चैम्पियनशिप-2025 में रेड रोज सेकेंडरी स्कूल की छात्रा शृष्टि तिवारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण पदक अपने नाम किए। खास बात यह रही कि शृष्टि ने सभी चार इवेंट्स में नए रिकॉर्ड भी बनाए, जिसके चलते उन्हें महिला वर्ग की व्यक्तिगत चैम्पियनशिप ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।
पुरुष वर्ग में सीएमएस राजेंद्र नगर-1 के अयान यादव और लखनऊ पब्लिक कॉलेज के प्रिंस ने समान रूप से चार-चार स्वर्ण पदक जीतकर व्यक्तिगत चैम्पियनशिप ट्रॉफी साझा की।
इस प्रतिष्ठित चैम्पियनशिप में लगभग 80 तैराकों ने भाग लिया और कुल 102 पदक (स्वर्ण, रजत, कांस्य) वितरित किए गए। आयोजन के दौरान 20 नए रिकॉर्ड बनाए गए, जो लखनऊ में तैराकी खेल की बढ़ती प्रतिस्पर्धा और गुणवत्ता का संकेत है।
प्रतियोगिता का उद्घाटन क्षेत्रीय खेल अधिकारी श्री अनीमेश सक्सेना ने किया। समापन समारोह में अंतरराष्ट्रीय डाइवर कीर्ति प्रकाश मिश्रा, उत्तर प्रदेश ट्रायथलॉन एसोसिएशन के मानद सचिव संदीप मिश्रा, अध्यक्ष एस. एस. दत्ता, उत्तर प्रदेश स्विमिंग एसोसिएशन के मानद सचिव शिवम कपूर, तथा यूपी टेनिस एसोसिएशन के मानद सचिव पुनीत अग्रवाल विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। प्रतिभागियों को मेरिट सर्टिफिकेट और सभी खिलाड़ियों को भागीदारी प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।