- अंडर-20 बालक वर्ग में यूनुस व बालिकाओं में प्रीति सिंह को पहला स्थान
लखनऊ । श्रीधर पाटिल ने रविवार को आयोजित लखनऊ जिला क्रास कंट्री चैंपियनशिप में सबको पीछे छोड़ते हुए पुरुष वर्ग की 10 किमी. क्रास कंट्री में पहला स्थान हासिल किया।
लखनऊ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में केडी सिंह बाबू स्टेडियम से आयोजित इस चैंपियनशिप में विभिन्न वर्गों के मुकाबले हुए। इसमें अंडर-20 आयु वर्ग के बालक आठ किमी.में यूनुस शाह व बालिका 6 किमी. में प्रीति सिंह पहले स्थान पर रहे। इससे पहले क्रास कंट्री चैंपियनशिप को लखनऊ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव कामता सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
![]()
पुरुष 10 किमी.क्रास कंट्री में श्रीधर पाटिल पहले, मुकेश यादव दूसरे व अनीश कुमार तीसरे पायदान पर रहे। अंडर-20 बालक 8 किमी. क्रास कंट्री में यूनुस शाह पहले, सूर्यांश प्रताप सिंह दूसरे व इस्लाम अली तीसरे पायदान पर रहे। अंडर-20 बालिका 6 किमी. क्रास कंट्री में प्रीति सिंह पहले, सुमन दूसरे व तृप्ति साहू तीसरे पायदान पर रहे।
![]()
अंडर-18 बालक 6 किमी. क्रास कंट्री में अनुपम पहले, रजनीश कुमार दूसरे व सौरभ तीसरे और अंडर-18 बालिका 4 किमी. क्रास कंट्री में शीतल श्रीवास्तव पहले व लक्ष्मी पाल दूसरे पायदान पर रहे।
अंडर-16 बालक दो किमी. क्रास कंट्री में दीपक पटेल पहले, अमन दूसरे व सौरभ यादव तीसरे और अंडर-16 बालिका दो किमी. क्रास कंट्री में मीमांशा त्रिपाठी पहले, रूबी यादव दूसरे व मुस्कान तीसरे स्थान पर रहे। अंडर-14 बालक एक किमी. क्रास कंट्री में पार्थ सक्सेना पहले, सौरभ सिंह दूसरे व हम्माद हुसैन तीसरे स्थान पर रहे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
