Monday - 22 September 2025 - 7:45 PM

श्रेयस अय्यर दूसरे अनऑफिशियल TEST से बाहर, ध्रुव जुरैल को कप्तानी !

पिछले मैच में श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन काफी कमजोर रहा। भारत की एकमात्र पारी में, जिसमें टीम ने 531 रन बनाए, उन्होंने केवल 13 गेंदों में 8 रन बनाए। इसके अलावा, दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में वेस्ट ज़ोन के लिए भी उनका प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा; उन्होंने दो पारियों में सिर्फ 25 और 12 रन ही बनाए। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ यह मैच उनके लिए प्रदर्शन सुधारने और अपनी क्षमता साबित करने का महत्वपूर्ण मौका हो सकता था।

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। भारत के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इंडिया-ए की टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। यह मैच 23 सितंबर यानी मंगलवार से शुरू हो रहा है।

श्रेयस की जगह टीम की कप्तानी विकेटकीपर-बैटर ध्रुव जुरैल को सौंपी गई है, जो पहले श्रेयस अय्यर के डिप्टी थे।मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि श्रेयस अय्यर फिलहाल ब्रेक पर हैं और मुंबई लौट गए हैं। उन्होंने चयनकर्ताओं को सूचित किया है कि वह दूसरे चार दिवसीय अनौपचारिक टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे।

श्रेयस अय्यर क्यों नहीं खेल रहे?

दरअसल, श्रेयस अय्यर 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर में अपनी जगह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं। इसी कारण वह इंडिया-ए की तरफ से ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ मैच नहीं खेलेंगे।

श्रेयस अय्यर का यह फैसला इंडिया-ए और टीम इंडिया दोनों के लिए रणनीतिक महत्व रखता है। इससे उन्हें मुख्य टीम में चयन के लिए तैयारी और आराम का समय मिलेगा। वहीं, ध्रुव जुरैल की कप्तानी में इंडिया-ए टीम ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबला खेल रही है।

इस मैच में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सभी की नजरें होंगी, क्योंकि यह सीरीज इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच प्रतिभा निखारने और राष्ट्रीय टीम में अवसर पाने का महत्वपूर्ण मंच है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com