स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यहां पर एक युवक ने बेहद गंदा काम करते हुए अपने भाई की सास को घर ले भगा ले गया है।
इतना ही नहीं परिवारवालों ने इसका कड़ा विरोध किया है लेकिन युवक ने देर किये बगैर पुलिस को घर बुला लिया। इसके बाद परिवारवालों के बीच काफी बहस हुई तो पुलिस ने किसी तरह से दोनों पक्षों को समझाकर मामले को शांत किया है। हालांकि पुलिस ने कहा कि इस मामले में अभी तक थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई है।

पूरी घटना श्रावस्ती जिले की भिनगा कोतवाली के वीरपुर गांव की बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक यहां पर विजय कुमार पुत्र ननकू बाबा अपने बड़े भाई की सास को अपने साथ मलखनवा गांव से भगाकर ले गया है। रोचक बात यह है कि सास भी दामाद के साथ जाने को तैयार थी। इसके बाद उसे परिवारवालों ने घर में घुसने नहीं दिया।

मामला इतना आगे बढ़ गया कि परिवारवालों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। इसके साथ ही बेटी अब अपनी ही मां की जेठानी बन गई है। इस घटना के बाद पूरे गांव में आलोचना हो रही है। इस नये रिश्ते को घर वाले मानने को तैयार नहीं है। पूरी घटना सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है। उधर पुलिस ने भी कहा है कि दोनों लोग बालिग है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				