लखनऊ। आईआईएम रोड स्थित शालीमार गार्डन बे सोसायटी में रहने वालों के लिए रविवार की सुबह बेहद ताजगी भरी रही। फौजी एडवेंचर क्लब ने सोसायटी में रहने वालों के लिए भोर में नेचर वॉक का आयोजन किया।

इसमें प्रतिभागी गांव, खेत की पगडण्डियों पर करीब छह किलोमीटर पैदल चले। रास्ते में खेतों में जुटे किसानों से बात की। सब्जियों की खेती देखी। सोसायटी के गेट पर सेवानिवृत्त कर्नल ए.क्यू खान ने फ्लैग ऑफ कर इस वॉक की शुरुआत की। सभी प्रतिभागी स्पोर्ट्स किट में तेज कदमों से पैदल चले।

यह वॉक गोमती किनारे खत्म हुई। यहां महिला और पुरुष प्रतिभागियों की टीमें बनाकर रस्साकसी की प्रतियोगिता भी हुई। इसमें नौसेना के अनुभवी फौजी और रणजी ट्रॉफी कोच नजर अब्बास के अलावा अंतरराष्ट्रीय मैराथन धावक डायना वेलार्डे, इकबाल अहमद, शब्दार्थ द्विवेदी, सुधीर कुमार जैसी हस्तियां शामिल थीं।
इनका हौसला बढ़ाने के लिए पुणे इंटरनेशनल मैराथन के चैंपियन रह अंतरराष्ट्रीय धाकर शिव कुमार यादव, अंतरराष्ट्रीय एथलीट शशिकला यादव, 110 मीटर बाधा दौड़ के अरसे तक राज्य चैंपियन रहे हरीश पाल जैसी हर्तियां प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाने पहुंची थी।
इस मौके पर नजर अब्बास ने बताया कि जल्द ही ‘शालीमार गार्डेन बे सोसायटी ओलंपिक’ का आयोजन किया जाएगा। इसमें एथलेटिक्स, बैडमिंटन, वॉलीबाल, रस्साकसी, फुटबाल शूटआउट जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
