जुबिली न्यूज डेस्क
घरेलू वायदा बाजार में सोमवार, 15 दिसंबर को सोने की कीमतों में मजबूती देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 5 फरवरी 2026 एक्सपायरी वाला गोल्ड फ्यूचर 1,34,204 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। इससे पहले शुक्रवार को सोना 1,33,622 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।

सुबह करीब 10:10 बजे MCX पर फरवरी एक्सपायरी वाला गोल्ड 1,34,669 रुपये पर ट्रेड करता नजर आया, जो पिछले बंद भाव से लगभग 1,050 रुपये की बढ़त दर्शाता है। शुरुआती कारोबार के दौरान सोने ने 1,34,859 रुपये का उच्चतम स्तर भी छू लिया।
देश के प्रमुख शहरों में सोने के ताजा दाम
(गुड रिटर्न के अनुसार, प्रति 10 ग्राम)
दिल्ली
-
24 कैरेट: 1,34,880 रुपये
-
22 कैरेट: 1,23,650 रुपये
-
18 कैरेट: 1,01,200 रुपये
मुंबई
-
24 कैरेट: 1,34,730 रुपये
-
22 कैरेट: 1,23,500 रुपये
-
18 कैरेट: 1,01,050 रुपये
चेन्नई
-
24 कैरेट: 1,35,930 रुपये
-
22 कैरेट: 1,24,600 रुपये
-
18 कैरेट: 1,04,000 रुपये
कोलकाता
-
24 कैरेट: 1,34,730 रुपये
-
22 कैरेट: 1,23,500 रुपये
-
18 कैरेट: 1,01,050 रुपये
अहमदाबाद
-
24 कैरेट: 1,34,780 रुपये
-
22 कैरेट: 1,23,550 रुपये
-
18 कैरेट: 1,01,100 रुपये
लखनऊ
-
24 कैरेट: 1,34,880 रुपये
-
22 कैरेट: 1,23,650 रुपये
-
18 कैरेट: 1,01,200 रुपये
पटना
-
24 कैरेट: 1,34,780 रुपये
-
22 कैरेट: 1,23,550 रुपये
-
18 कैरेट: 1,01,100 रुपये
हैदराबाद
-
24 कैरेट: 1,34,730 रुपये
-
22 कैरेट: 1,23,500 रुपये
-
18 कैरेट: 1,01,050 रुपये
क्यों बढ़ रहे हैं सोने के दाम?
सोने की कीमतें कई कारणों से प्रभावित होती हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनिश्चितता, रुपये में उतार-चढ़ाव, ब्याज दरों का असर और टैक्स से जुड़ी नीतियां गोल्ड के भाव को ऊपर-नीचे करती हैं। हाल के दिनों में इन सभी फैक्टर्स की वजह से सोने में तेज उछाल देखने को मिला है।
ये भी पढ़ें-सिडनी गोलीबारी: हनुक्का कार्यक्रम पर हमला, 16 की मौत, पिता ढेर, बेटा हिरासत में
खरीदारी से पहले बरतें सावधानी
सोने के बढ़ते दामों के चलते ग्राहकों की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। अगर आप सोना खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो अपने शहर के ताजा रेट जरूर जांच लें, ताकि सही समय पर खरीद कर बेहतर डील हासिल की जा सके।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
