जुबिली स्पेशल डेस्क
पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक और इंडियन टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल दोनों का तलाक हो गया है। स्थानीय मीडिया की माने तो 2010 में शादी के बंधन में बंधे रिश्ता का खात्मा हो गया है।
14 साल का रिश्ता अब टूट गया है और इसकी पुष्टि शोएब की फैमिली ने की ही। इतना ही नहीं तलाक के तुरंत बाद ही शोएब ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से निकाह भी कर लिया है। दोनों के निकाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है। इसके साथ ही शोएब मलिक की तीसरी शादी है।

इससे पहले सानिया से पहले शोएब ने आयशा सिद्दीकी से शादी की थी। बताया जा रहा है कि दोनों ने आपसी सहमति से एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया। शोएब मलिक और सानिया मिर्जा का एक बेटा इजहान भी है जो कि दुबई में रहेगा। सूत्र के मुताबिक सानिया और शोएब मिलकर अपने बेटे की जिम्मेदारी उठाएंगे। तलाक के बाद शोएब मलिक ने तीसरी शादी करने में देर नहीं की और सना जावेद को अपना नया हमसफर बनाया है।
शोएब मलिक की तीसरी शादी पर सानिया मिर्जा के पिता ने प्रतिक्रिया दी है। सानिया के पिता इमरान मिर्जा ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि यह एक ‘खुला’ था। ‘ इमरान मिर्जा का ये रिएक्शन वायरल हो रहा है। तलाक और खुला में ज्यादा अंतर नहीं है। अलग होने का फैसला जब औरत लेती है तो उसे खुला कहते हैं। यही फैसला जब मर्द की तरफ से आए तो उसे तलाक कहते हैं।
तलाक के बाद भी लगातार तीन महीनों तक औरत शौहर के घर में रहती है। कुरान और हदीस में भी इसका जिक्र है। सानिया के पिता के बयान से साफ है कि सानिया की ओर से ही अलग होने का फैसला लिया गया था।बता दें कि शोएब ने जिससे दूसरी निकाह किया है वह भी तलाकशुदा है. सना जावेद पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री हैं. 28 साल की सना पाकिस्तान की कई मशहूर टीवी शो में नजर आ चुकी है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
