स्पेशल डेस्क
लखनऊ। शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के रिश्ते को लेकर हर दिन कोई न कोई खबर आ रही है। कभी शिवपाल इशारा देते है कि वह सपा में जा सकते हैं तो कभी अखिलेश भी अपने चाचा को वापस बुलाने की बात कहते हैं लेकिन अभी तक इसपर कोई फैसला शिवपाल नहीं कर पाये हैं।
दूसरी ओर शिवपाल यादव सपा में लौटने पर कोई जवाब नहीं देते हैं बल्कि गठबंधन पर राजी होते नजर आते हैं तो सपा कहती है कि शिवपाल अपनी पार्टी का विलय करा दे तो शिवपाल की विधायकी बच जायेगी।

अब शिवपाल यादव का ताजा बयान सुर्खियों में आ गया है। शिवपाल ने कहा है कि लोकसभा चुनाव पहले भी उन्होंने प्रयास किए, लेकिन साजिश रचने वालों ने ऐसा नहीं होने दिया।
गुंजाइश तो अभी है लेकिन वो विलय नहीं, सपा से गठबंधन के लिए तैयार हैं। शिवपाल ये बात मैनपुरी में एक कार्यक्रम के दौरान कही है। शिवपाल यादव के इस बयान के बाद अब देखना होगा सपा इसपर क्या फैसला लेती है।
बता दें कि सपा ने रविवार को बड़ा बयान देते हुए कहा था कि अगर शिवपाल यादव प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया (प्रसपालो) को सपा के साथ विलय करा देते हैं तो उनकी पार्टी सपा शिवपाल के अयोग्य करार दिए जाने अर्जी को फौरन वापस ले सकती है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
