स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सपा दोबारा खड़े होने के लिए जोर लगा रही है। लोकसभा चुनावी में मिली हार के बाद से ही अखिलेश यादव लगातार पार्टी के बड़े नेताओं से मिलकर हार का कारण खोजने में लगे हुए है। अखिलेश यादव उपचुनाव में अपनी पार्टी की तैयारी में लगे हुए है।
इतना ही नहीं उपचुनाव में सपा का प्रदर्शन पहले से बेहतर हो इसके लिए वह हर संभव कोशिश कर रहे हैं। उधर शिवपाल यादव की वापसी की चर्चा फिर जोर पकड़ रही है। मीडिया रिपोट्र्स से मिली जानकारी के अनुसार मुलायम ने एक बार फिर अखिलेश से कहा कि है कि शिवपाल यादव को पार्टी में दोबारा शामिल करने के लिए कुछ कदम उठाने को कहा है। हालांकि इसमें कितनी सच्चाई अभी कहना जल्दीबाजी होगी।

मुलायम ने अपने बेटे अखिलेश को कुछ सुझाव दिया है। जानकारी के मुताबिक अखिलेश भी अब शिवपाल को लेकर पहले से सख्त नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में कयास लगाये जा रहे हैं कि शिवपाल यादव शायद सपा में दोबारा लौट जाये लेकिन अभी कहना जल्दीबाजी होगा।
गौरतलब हो कि लोकसभा चुनाव में हार से शिवपाल यादव का राजनीतिक भविष्य भी दांव पर लग गया था। उनकी पार्टी जमीन पर अपना वर्चस्व बनाने में फेल हो गई थी राजनीतिक के जानकारों की माने तो समाजवीदी पार्टी के संस्थापक सदस्य शिवपाल यादव और उनके भतीजे अखिलेश यादव से तल्ख रिश्तों ने उनका बेड़ा गर्क कर दिया है। अखिलेश से किनारा कर चुके शिवपाल यादव इस चुनाव के सहारे अपने सियासी कद को बढ़ाना चाहते थे लेकिन हुआ इसके उलट। आलम तो यह रहा कि उनकी पार्टी का कोई भी प्रत्याशी ही नहीं बल्कि शिवपाल यादव खुद भी संसद तक पहुंचने में नाकाम रहे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				