जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बहुत जल्द निकाय चुनाव कराया जा सकते हैं। माना जा रहा है कि बहुत जल्द इसका एलान किया जा सकता है। ऐसे में सपा ने निकाय चुनाव को लेकर कमर कस ली है।
सपा के आलावा अन्य दलों ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया। इसी बीच सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने भी निकाय चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है।
दरअसल शिवपाल यादव ने प्रत्याशियों के चयन को लेकर अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है और प्रत्याशियों को लेकर बड़ा बयान दिया है। शिवपाल यादव को पूरी उम्मीद है कि सपा इस बार अच्छा प्रदर्शन करेंगी।
शिवपाल यादव ने कहा, कि निकाय चुनाव को लेकर सपा पूरी तरह से तैयार है. चुनाव की तारिखों की घोषणा होते ही प्रत्याशियों को मैदान में उतारकर हम चुनाव जीतेंगे।

इस दौरान शिवपाल यादव ने सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर पर तंज कसते हुए कहा कि पूरा प्रदेश जानता है उनका कोई ठिकाना नहीं है। कब किस पार्टी से मिल जाए किसी को पता नहीं है। वह बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं और बीजेपी के कहने पर ही उल्टा सीधा बयान देते रहते हैं।
शिवपाल यादव ने नेताजी को पद्म विभूषण देने पर भी अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा कि जनता ने मुलायम सिंह यादव को नेताजी बनाया है। उनके खिलाफ गलत बोलने वाले बीजेपी के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
शिवपाल यादव यहीं नहीं रूके आगे कहा, सपा ने हमेश सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ी है और आज भी लड़ रहे हैं। नारेबाजी तो बसपा के लोग करते थे। कांशीराम के अलावा बसपा ने एक और नारा दिया था- तिलक, तराजू और तलवार। उन्होंने कहा, कि बसपा ने बीजेपी के साथ मिलकर तीन बार सरकार बनाई है। लोकसभा चुनाव से पहले निकाय चुनाव सपा के लिए काफी अहम है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
