स्पेशल डेस्क
मुलायम सिंह बीमार है। ऐसे में सपा भी उनके बीमार होने से काफी परेशान है। अभी सदन में मुलायम व्हीलचेयर पर पहुंचे थे। सपा की हार के बाद से मुलायम सपा को दोबारा जिंदा करने में लगे हुए है।
इसके लिए उन्होंने इसके लिए पुराने नेताओं को सपा में दोबारा शामिल कराने की बात भी करते रहे हैं लेकिन बीमार होने की वजह से अब इतना आसान नहीं लग रहा है। सबसे रोचक बात यह है कि मुलायम की कोशिश थी सपा का कुनबा दोबारा एक हो लेकिन शिवपाल यादव अब भी सपा में लौटने का इरादा नहीं रखते हैं। उधर सैफई परिवार की रार लगातार बढ़ रही है। चुनाव के बाद से ही शिवपाल यादव के तेवर और ज्यादा सख्त हो गए है।

शिवपाल ने एक दिन पूर्व बड़ा बयान दिया है। दरअसल शिवपाल यादव ने एक बार फिर मायावती के बहाने अखिलेश पर तंज किया है। उन्होंने कहा है कि बसपा सुप्रीमो मायावती, सपाइयों से पैर छुलवाकर चली गईं। शिवपाल यही नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि वह चाहते थे बीजेपी के खिलाफ एक साथ मिलकर यानी सब मिलकर उतरे लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
