स्पेशल डेस्क
शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के रिश्ते सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। अखिलेश यादव को लेकर शिवपाल यादव एक बार फिर हमलावर नजर आ रहे हैं। उन्होंने कुछ दिन पूर्व ही सपा-बसपा के गठबंधन को लेकर चुटकी ली थी तो मंगलवार को एक बार फिर सपा-बसपा की दोस्ती को लेकर कटाछ किया है।

उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए गोंडा में कहा कि नेताजी मुलायम सिंह यादव को जिसने कभी गुंडा कहा था और 154 केस दर्ज कराए थे आज वही बुआ बन गई। सपा-बसपा के गठबंधन को शिवपाल यादव ने ठग गठबंधन एक बार फिर बताया है।
इस अवसर पर शिवपाल यादव ने मोदी सरकार को भी घेरा। उन्होंने कहा कि न काला धन आया न अच्छे दिन। योगी पर हमला बोलते हुए कहा कि देश और प्रदेश में भ्रष्टाचार बढ़ रहा है। उन्होंने दावा किया है कि उनकी मदद से ही अगली सरकार बनेगी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
