लखनऊ। अवध स्काई क्रिकेट अकादमी ने समर कप क्रिकेट टूर्नामेंट के एनआर स्टेडियम पर खेले गए लीग मुकाबले में सीसीए को 31 रन से हराया। अवध स्काई क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में 4 विकेट पर 204 रन का विशाल स्कोर बनाया।
सलामी बल्लेबाज शिवम यादव ने 43 गेंदों पर 9 चौके व दो छक्के से 58 रन बनाते हुए अर्धशतक जड़ा। फिर मध्यक्रम में रोहन जैन ने 68 गेंदों पर 8 चौके व एक छक्के से नाबाद 67 रन बनाते हुए विरोधी गेंदबाजों की खासी खबर ली। वहीं आदित्य सिंह ने 22 व ओंकार सिंह ने 18 रन जोड़े। सीसीए से मोनू यादव, अमित यादव, राहुल कुमार यादव को एक-एक विकेट मिले।
जवाब में सीसीए की टीम 28.5 ओवर में 173 रन ही बना सकी। हनी केसरी ने 56 गेंदों पर 6 चौके से 55 रन बनाते हुए सबसे ज्यादा रन बनाए। राहुल यादव ने 25 व लक्ष्मण चौहान ने 24 रन का योगदान किया। अवध स्काई क्रिकेट अकादमी से चंदन सिंह बिष्ट, कामरान खान व शिवम यादव ने तीन-तीन विकेट झटके। आर्यन सिंह को एक विकेट मिले।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
