जुबिली न्यूज डेस्क
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी आज बुधवार को शादी रचाने जा रहे हैं। गोवा में रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी का प्री वेडिंग फंक्शन रखा गया। मंगलवार को इनकी संगीत और मेहंदी सेरेमनी रखी गई, जिसकी झलकियां अब सामने आई हैं। मंगलवार शाम रकुल ने अपने हाथों पर जैकी ने नाम की मेहंदी लगवाई।

इस मौके पर रकुल प्रीत सिंह के माता-पिता ने पपाराजी को शुक्रिया भी कहा। उन्होंने ये भी कहा कि आपलोग कल (बुधवार) आइए, हमारे दोनों बच्चे आपसे मिलने आएंगे और हम अपनी खुशियां आपसे बांटना चाहेंगे।
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी को लेकर इन दिनों खूब चर्चा है और उनके परिवार के अलावा फिल्मी सितारे भी इस शादी में शरीक होने के लिए पहुंच चुके हैं। वहीं संगीत सेरिमनी की भी कई खूबसूरत झलकियां सामने आई हैं। शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने रकुल और जैकी की संगीत सेरिमनी पर खूब जमकर डांस किया है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
भूमि पेडनेकर अपनी बहन के साथ आईं नजर
बेस्ट फ्रेंड की शादी में भूमि पेडनेकर अपनी बहन समीक्षा के साथ पहुंची हैं। समीक्षा ने इंस्टाग्राम पर इस शादी वाले इवेंट से कुछ झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर की है। समीक्षा ने भी रकुल की मेहंदी पर अपने हाथों में मेहंदी लगवाई और इसकी झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
संगीत सेरिमनी पर ड्रेस कोड को लेकर स्पेशल थीम
रकुल और जैकी की संगीत सेरेमनी भी मंगलवार रात आयोजित हुई, जहां बॉलीवुड सितारों ने खूब धमाल मचाया। खबर थी कि इस संगीत सेरिमनी पर खास ड्रेस कोड रखा गया था। दरअसल जैकी और रकुल ने अपने संगीत के लिए शिमरी ड्रेस चुना था और सबको ड्रेस कोड में ही आने को कहा गया था।
रकुल के लिए जैकी का है खास प्लान
बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जैकी ने अपनी शादी पर रकुल के लिए कुछ खास प्लान किया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने रकुल के लिए एक गाना तैयार किया है जिसमें उनकी पूरी लव स्टोरी होगी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
