जुबिली स्पेशल डेस्क
बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की राजनीतिक विरासत पर दिए गए शशि थरूर के बयान ने कांग्रेस के भीतर नई हलचल पैदा कर दी है।
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने स्पष्ट किया है कि पार्टी थरूर के इस विचार से पूरी तरह असहमत है और इसे उनकी व्यक्तिगत राय माना जाना चाहिए।
क्या कहा था शशि थरूर ने?
शशि थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर आडवाणी की राजनीतिक यात्रा का बचाव करते हुए लिखा था कि उनके लंबे सार्वजनिक जीवन को केवल एक घटना तक सीमित करना अनुचित है। उन्होंने कहा—
“आडवाणी जी के लंबे सार्वजनिक जीवन को सिर्फ एक घटना से परिभाषित करना गलत है। जैसे नेहरूजी का करियर सिर्फ 1962 की हार से नहीं आँका जा सकता और न ही इंदिरा गांधी का करियर सिर्फ आपातकाल से, वैसे ही आडवाणी जी को भी न्याय मिलना चाहिए।”

कांग्रेस ने थरूर से बनाई दूरी
थरूर के इस बयान के बाद पवन खेड़ा ने पार्टी की ओर से प्रतिक्रिया देते हुए कहा—
“डॉ. शशि थरूर हमेशा अपनी व्यक्तिगत राय रखते हैं। कांग्रेस पार्टी उनके इस बयान से पूरी तरह असहमत है।”
खेड़ा ने यह भी जोड़ा कि भले ही थरूर कांग्रेस कार्य समिति (CWC) के सदस्य और सांसद हैं, लेकिन उनकी स्वतंत्र राय रखने की प्रवृत्ति ही कांग्रेस के लोकतांत्रिक और उदार चरित्र को दर्शाती है।
इस पूरे विवाद के बाद अब कांग्रेस के भीतर यह चर्चा शुरू हो गई है कि थरूर के बयानों की सीमा पार्टी की विचारधारा से कितनी दूर तक जा सकती है।
Like always, Dr. Shashi Tharoor speaks for himself and the Indian National Congress outrightly dissociates itself from his most recent statement.
That he continues to do so as a Congress MP and CWC member reflects the essential democratic and liberal spirit unique to INC.
— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) November 9, 2025
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
