जुबिली न्यूज डेस्क
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान एक बार फिर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं। एक्शन सीन्स के लिए मशहूर इस फिल्म के सेट पर शाहरुख को मांसपेशियों में चोट लगी है, जिसके बाद उन्हें इमरजेंसी इलाज के लिए अमेरिका ले जाया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई के गोल्डन टोबैको स्टूडियो में शाहरुख एक हाई-इंटेंसिटी एक्शन सीक्वेंस शूट कर रहे थे, तभी एक स्टंट के दौरान उन्हें चोट लग गई। हालांकि यह कोई गंभीर फ्रैक्चर नहीं है, लेकिन मांसपेशियों में खिंचाव और सूजन को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें कम से कम एक महीने का पूरा आराम करने की सलाह दी है।
अमेरिका में हुआ इलाज, शेड्यूल टला
सूत्रों के अनुसार, चोट की जानकारी को गोपनीय रखा गया है, लेकिन पुष्टि की गई है कि शाहरुख खान अपने कोर टीम के साथ इलाज के लिए अमेरिका रवाना हुए और वहां एक सर्जिकल ट्रीटमेंट भी किया गया। अब शाहरुख को सितंबर या अक्टूबर तक शूटिंग से ब्रेक लेना होगा।
इस कारण फिल्म ‘किंग’ की जुलाई और अगस्त में तय शूटिंग, जो कि फिल्मसिटी, वाईआरएफ स्टूडियो और यूरोप में होने वाली थी, स्थगित कर दी गई है।
SRK को पहले भी लग चुकी हैं गंभीर चोटें
शाहरुख खान अपने करियर में कई बार स्टंट करते हुए घायल हो चुके हैं —
-
फिल्म ‘डर’ में तीन पसलियां और बायां टखना टूट गया था
-
‘कोयला’ और ‘शक्ति’ जैसी फिल्मों में भी उन्हें चोटें लगीं
-
‘दूल्हा मिल गया’ के सेट पर बाएं कंधे में चोट आई थी
-
और ‘इश्क कामिना’ गाने के दौरान पीठ में गंभीर चोट आई, जिसके इलाज के लिए उन्हें यूके ले जाया गया था
ये भी पढ़ें-UP के मंत्री का तंज: “बिहार में बिजली फ्री है, लेकिन आती कहां है?”
फैंस कर रहे दुआ
SRK के फैंस सोशल मीडिया पर #GetWellSoonSRK ट्रेंड करा रहे हैं। सभी को उम्मीद है कि शाहरुख जल्द ठीक होकर फिल्म ‘किंग’ के सेट पर पूरी ऊर्जा के साथ लौटेंगे।