जुबिली न्यूज डेस्क
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान पर कस्टम ने सात लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।खबरों की मानें तो एयरपोर्ट पर तैनात एयर इंटेलिजेंस यूनिट के सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है। बताया जा रहा कि शुक्रवार की रात जब शाहरुख खान शारजाह से वापस आ रहे थे, तब मुम्बई एयरपोर्ट पर कस्टम ने उन्हें तकरीबन एक घंटे के लिए रोक लिया।

हालांकि, ये भी कहा जा रहा है कि मुम्बई एयरपोर्ट पर शाहरुख खान को न रोककर उनके बॉडीगार्ड को रोका गया था। लेकिन, अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें-सेक्स की चाह में 17 पतियों को उतारा मौत के घाट! ऐसे दिया अंजाम
क्या है पूरा मामला?
खबरों की माने तो बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट पर जांच के दौरान अभिनेता के पास महंगी घड़ियों के कवर मिले। इन कवर की कीमत तकरीबन 18 लाख रुपये थी। इसी वजह से उनपर जुर्माना लगाया गया और करीब 6.83 लाख रुपए की कस्टम ड्यूटी चुकाने के लिए कहा गया।
ये भी पढ़ें-गुजरात में कांग्रेस का घोषणापत्र जारी, फ्री बिजली से लेकर सिलेंडर तक…
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
