जुबिली स्पेशल डेस्क
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिला अस्पताल में शनिवार को ऑक्सीजन प्लांट से गैस लीक होने की खबर से अफरातफरी मच गई। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, लीकेज के चलते अस्पताल में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। इस दौरान एक व्यक्ति की मौत और कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग जमीन पर पड़े नजर आ रहे हैं और उनके परिजन उनके आसपास बैठे दिख रहे हैं।
हालांकि, इस मामले में शाहजहांपुर पुलिस ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट जारी कर जानकारी दी कि “उक्त प्रकरण में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।
फायर ब्रिगेड टीम द्वारा फॉगिंग कर राहत-बचाव कार्य किया गया है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर ने तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है और अग्रिम जांच की जा रही है।” फिलहाल प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहा है। अस्पताल प्रबंधन से भी जवाब-तलबी की संभावना है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
