जुबिली न्यूज डेस्क
बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ऑनलाइन ठगी की शिकार हुई हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने नए फोन कवर का फोटो शेयर किया है।

मीरा राजपूत ने बताया कि इस फोन कवर के चलते उन्हें ठग लिया गया है। फोन कवर की फोटो शेयर करते हुए मीरा राजपूत ने बताया कि उन्होंने एक स्लिंग केस को खरीदा था, जो उनके वर्कआउट के दौरान फोन रखने में उनकी मदद कर सके।

मीरा ने कहा कि वह एक वेबसाइट के झांसे में आ गईं। मीरा ने लिखा, ‘एक बेकार विज्ञापन के झांसे में आकर मैंने यह फोन कवर खरीद लिया। तस्वीर में जैसा दिखाया गया था वैसा यह बिल्कुल नहीं है और बेकार से प्लास्टिक का बना हुआ है, लेकिन काम फिर भी ठीक ठाक ही कर रहा है। मुझे एक स्लिंगी कवर चाहिए था ताकि मैं वॉक पर बिना बैग के जा सकूं। (नहीं मेरी लेगिंग्स में जेब नहीं है)। मुझे हंसी आ रही है यह सोचकर कि कितने सालों बाद मैं ऐसे ठगी गई हूं।’

एक और फोटो शेयर करते हुए मीरा राजपूत ने बताया कि कैसे उनका लिया प्रोडक्ट एकदम खराब है। उन्होंने लिखा, ‘मेरे फोन को इस कवर में जो कुशन के सपोर्ट से एक जगह टिका रहना है, लेकिन कुशन तो पहले से ही निकल रहे हैं। अब यह स्टीकर ही मेरे फोन को वॉक के दौरान गिरने से बचाएंगे।’
शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अपनी जिंदगी से जुड़े छोटे-बड़े पलों को मीरा इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं।
शाहिद कपूर के साथ बिताए समय से लेकर घर में होने वाले फनी सीन, परिवार के साथ बिताए पल संग अन्य को भी मीरा शेयर करती है। इसके अलावा वह फैंस से बातचीत भी करती रहती हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
