जुबिली न्यूज डेस्क
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर एक बार फिर सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। वह अपनी अपकमिंग रोमांटिक फिल्म ‘ओ रोमियो’ के जरिए करीब एक साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। फिल्म से शाहिद का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है, जिसमें उनका बेहद खूंखार और इंटेंस अंदाज देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है। ‘ओ रोमियो’ वैलेंटाइन डे 2026 के मौके पर यानी 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

फिल्म के पहले लुक पोस्टर में शाहिद कपूर खून से सने चेहरे, गुस्सैल आंखों और तीखे तेवरों के साथ नजर आ रहे हैं। पोस्टर में उनका चेहरा और पूरा शरीर टैटू से ढका दिखाई दे रहा है, जो उनके किरदार की गंभीरता और हिंसक मानसिकता की ओर इशारा करता है। शाहिद का यह अवतार फैंस के बीच जबरदस्त चर्चा में है।
10 जनवरी को रिलीज होगा टीजर
‘ओ रोमियो’ के निर्देशक विशाल भारद्वाज ने शाहिद कपूर का फर्स्ट लुक पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। साथ ही उन्होंने बताया कि फिल्म का टीजर 10 जनवरी 2026 को रिलीज किया जाएगा। विशाल भारद्वाज ने कैप्शन में लिखा, “इस वैलेंटाइन डे पर O’Romeo की खुशबू उड़ेगी। O Romeo की दुनिया की एक झलक देखें। कल रिलीज हो रहा है।”
शाहिद कपूर की बॉडी पर दिखेंगे टैटू
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘ओ रोमियो’ में शाहिद कपूर के पूरे शरीर पर टैटू नजर आएंगे। यह ट्रांसफॉर्मेशन उनके किरदार की मनोवैज्ञानिक गहराई का अहम हिस्सा है। इसके लिए फिल्म की क्रिएटिव टीम ने टैटू के डिजाइन, उनकी प्लेसमेंट और कहानी से जुड़ाव पर खास ध्यान दिया है।
स्टार कास्ट और रिलीज डेट
ओ रोमियो’ में शाहिद कपूर के साथ तृप्ति डिमरी लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म में विक्रांत मैसी, तमन्ना भाटिया, अविनाश तिवारी, दिशा पाटनी, नाना पाटेकर और फरीदा जलाल भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे।
रोमांस, डार्क इमोशंस और विशाल भारद्वाज की खास कहानी कहने की शैली के साथ ‘ओ रोमियो’ को 2026 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में गिना जा रहा है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
