जुबिली न्यूज डेस्क
शाहिद कपूरऔर मीरा राजपूत बॉलीवुड के ऐसे कपल हैं, जिनकी क्यूटनेस अक्सर उनके फैंस को कपल गोल्स देती है. शाहिद अक्सर अपनी वाइफ को खुश रखने के लिए उन्हें खूबसूरत तौहफे देते रहते हैं. लेकिन वैलेंटाइन वीक शुरू होने से पहले शाहिद ने मीरा को एक ऐसा तोहफा दिया कि उनका मूड ही खराब हो गया. इतना ही नहीं, शाहिद को अपनी इस करनी के लिए सफाई भी देनी पड़ी.

गिफ्ट देख मीरा का मूड हुआ खराब
दरअसल शाहिद कपूर ने पत्नी मीरा राजपूत और अपने भाई ईशान खट्टर को कई सारे गिफ्ट भेजे. ये देखते ही मीरा और ईशान काफी खुश भी हो गए कि शाहिद को अपने बिजी शेड्यूल में से इतना टाइम मिल गया कि वो उन्हें गिफ्ट भेज पाए. पर जैसे ही मीरा ने बॉक्स खोला उसमें से फूल निकले.

हालांकि इन फूलों को देख वो काफी खुश हुईं क्योंकि मीरा को फूल पसंद हैं. पर जैसे ही उन्होंने ये फूल सूंघे, ये नकली निकले. नकली फूलों के चक्कर में मीरा का मूड खराब हो गया. इसके बाद ईशान ने भी गिफ्ट खोला तो उसमें नकली कुकीज निकली. इस वीडियो के आखिर में खुद शाहिद कपूर आते हैं और सफाई देते हैं कि ये उन्होंने नहीं बल्कि उनके किरदार सनी ने दिया है.
आने वाली वेब सीरीज ‘फर्जी’
दरअसल ये पूरा माजरा, शाहिद कपूर और विजय सेतुपति की आने वाली वेब सीरीज ‘फर्जी’ से जुड़ा है. ‘फर्जी’ अमेजन प्राइम पर 10 फरवरी को रिलीज हो रही है. इस सीरीज में शाहिद और विजय सेतुपति के अलावा राशि खन्ना, के के मेनन, भुवन अरोरा, रेजिना कैसेंड्रा और अमोल पालेकर जैसे कलाकार नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें-दिल्ली MCD के मेयर का चुनाव फिर अटका, AAP खटखटाएगी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा
वहीं शाहिद और मीरा की बात करें, तो ये जोड़ी हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी में शरीक होने के लिए जैसलमेर पहुंची हुई है. एक दिन पहले ही शाहिद, मीरा और करण जौहर जैसलमेर एयरपोर्ट पर नजर आए थे.
ये भी पढ़ें-65 साल के बुजुर्ग ने 23 साल की लड़की के साथ रचाई शादी, वजह कर देगा दंग
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
