- 11वीं राष्ट्रीय दृष्टिबाधित एवं मूकबधिर जूडो प्रतियोगिता
- यूपी सब जूनियर के बालक व बालिका वर्ग में उपविजेता
लखनऊ. यूपी के शबनम बानो व शिवम ने 11वीं राष्ट्रीय दृष्टिबाधित एवं मूकबधिर जूडो प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के साथ जूनियर वर्ग में क्रमशः बालिका व बालक वर्ग में बेस्ट जूडोका की ट्रॉफी जीत ली.
केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल में मंगलवार को संपन्न प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि यूपी के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने पुरस्कार वितरित किये.
मुख्य अतिथि का स्वागत इंडियन ब्लाइंड एंड पैरा जूडो एसोसिएशन के चेयरमैन अवनीश कुमार अवस्थी, अध्यक्ष मुकेश कुमार मेश्राम एवं महासचिव मुनव्वर अंज़ार ने स्वागत किया.
प्रतियोगिता के सब जूनियर वर्ग में यूपी ने 04 स्वर्ण (अभय, सिदरा खान, पलक, हुमा बानो), 4 रजत (कृष्णा पाण्डेय, उज़ैफ खान, दीपशिखा गुप्ता, दिशी पाण्डेय) व 5 कांस्य (प्रियांशु पाल, राज पाल, अयान आलम, वर्तिका वर्मा, खुशी सिंह) जीतकर बालक व बालिका वर्ग की उपविजेता ट्रॉफी जीती.

वही राजस्थान ने 4 स्वर्ण, 5 रजत व 3 कांस्य पदक जीतकर सब जूनियर बालक व बालिका जूडो प्रतियोगिता की विजेता ट्रॉफी जीती.
जूनियर बालक व बालिका वर्ग में हरियाणा 3 स्वर्ण, 3 रजत व 3 कांस्य पदक जीतकर विजेता रहा जबकि पंजाब 2 स्वर्ण, 2 रजत व 5 कांस्य पदक उपविजेता रहा.
सीनियर पुरुष व महिला वर्ग में महाराष्ट्र 4 स्वर्ण, 2 रजत व 04 कांस्य पदक के साथ विजेता व हरियाणा 4 स्वर्ण व 2 रजत पदक के साथ उपविजेता रहा.
बेस्ट जूडोका अवार्ड
- सब जूनियर बालिका : कीर्ति चतुर्वेदी (राजस्थान)
- सब जूनियर बालक : संदीप सिंह (पंजाब)
- जूनियर बालिका : शबनम बानो (यूपी)
- जूनियर बालक : शिवम (यूपी)
- सीनियर महिला : तेपिना (छत्तीसगढ़)
- सीनियर पुरुष बिजेन्द्र (हरियाणा)
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
