लखनऊ। सेंट फ्रांसिस कॉलेज के शान गर्ग ने रविवार को सीसीबीडब्ल्यू (शतरंज क्लब ब्लैक एंड व्हाइट) जूनियर शतरंज चैंपियनशिप की ट्राफी सर्वाधिक 6 अंक अंक जुटाते हुए अपने नाम कर ली। सीसीबीडब्ल्यू-लखनऊ के ऑफिस में रविवार को आयोजित इस चैंपियनशिप में शान गर्ग ने अपने सभी 6 गेम जीतकर शीर्ष स्थान हासिल किया।
अचिंत्य वत्स ने शानदार खेल दिखाया लेकिन अर्जुन गर्ग और शान से हार के चलते अचिंत्य चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। दूसरी ओर अर्जुन और सौरीश अग्रवाल क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर रहे। इस चैंपियनशिप में प्रिशा गर्ग चार अंकों के साथ सर्वश्रेष्ठ बालिका खिलाड़ी रही।

दूसरी ओर अंडर-8 आयु वर्ग में अहान खन्ना दास पहले व कृदय जैन दूसरे स्थान पर रहे। सीसीबीडब्ल्यू के निदेशक (पूर्व यूपी राज्य शतरंज चैंपियन) डॉ.जुनैद अहमद ने कहा कि जूनियर चैंपियनशिप हमारा पारंपरिक टूर्नामेंट है जिसे महामारी के दौरान बंद करना पड़ा था।
उन्होंने यूपी देश में वायरस के नियंत्रण के लिए प्रशासन के कड़े इंतजाम के लिए प्रशासन को शुक्रिया कहा। इसके चलते बोर्ड शतरंज टूर्नामेंट की लखनऊ में वापस शुरुआत हो चुकी है जबकि अन्य राज्यों और नई दिल्ली में टूर्नामेंट रद्द किए जा रहे हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
