न्यूज़ डेस्क
रब ने बना दी जोड़ी फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अभिनेत्री अनुष्का शर्मा एक बार फिर सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में है। अक्सर वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। हाल ही में उन्होंने वोग के साथ एक बोल्ड फोटोशूट किया है। जोकि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

वोग के साथ कराए फोटो शूट में अनुष्का शर्मा बेहद बोल्ड अंदाज में नजर आ रही है। हालांकि इस शादी के बाद वो परदे से दूर है लेकिन वोग ने इस साल उन्हें स्टाईल आईकॉन ऑफ द ईयर का अवार्ड दिया है।

तस्वीरों को शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा कि फिक्र मत करो। मेरे दाहिने हिस्से में आग नहीं लगी है।
गौरतलब है कि अपने अभी तक के 11 साल के करियर में अनुष्का ने कई सुपरहिट फिल्मे दी है। इन फिल्मो में उन्होंने तीनों खानों के साथ काम किया है।

बता दें कि अनुष्का शर्मा ने महज 13 फिल्में की हैं, लेकिन अधिकतर फिल्में उनकी सुपरहिट रही हैं। क्योंकि वो क्वालिटी मे विश्वास करती हैं क्वांटिटी में नहीं। अनुष्का शर्मा की एक और खूबी है की वो हर अभिनेता के साथ उनकी जोड़ी परफेक्ट लगती हैं।

Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

