Monday - 29 July 2024 - 6:31 PM

सेक्सी मलाइका का योगा वीडियो हो रहा वायरल

न्यूज़ डेस्क

बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस को लेकर बेहद संजीदा रहती है। अक्सर उनको जिम के बाहर या योग क्लासेस जाते हुए स्पॉट किया गया है। यही वजह है कि वो फिट रहती हैं। हाल ही में मलाइका ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। उनके इस वीडियो पर उनके फैन्स के अलावा बॉलीवुड स्टार्स भी पसंद कर रहे है। साथ ही कमेंट्स भी कर रहे है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मलाइका के इस वीडियो पर अर्जुन कपूर के चाचा और बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर ने भी कमेंट किया है। उन्होंने लिखा है ‘वाह!!!’। इसके अलावा इस योगा वीडियो पर बॉलीवुड डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान ने बहुत ही दिलचस्प कमेंट किया है। फराह खान ने लिखा हैः ‘ओह माय गॉड कमीनी…’

वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए मलाइका अरोड़ा ने कैप्शन लिखा है। उन्होंने लिखा कि ‘दुनिया कई चुनौतियां समेटे हुए एक बहुत ही खूबसूरत जगह है। हमारा सफर हमें बदल देता है! लेकिन एक बात जो नहीं बदलती है। वह यह है कि ताकत की जरूरत होती है।

View this post on Instagram

The world is a beautiful place with many challenges. And on our journeys, we change ! One thing that remains constant is the fact that it needs power. My mantra always has been, we learn to bend so that we may seldom break. And my ever present tribe at @thedivayoga ensures, I push my limits every single day! #malaikasmondaymotivation #thedivayoga #divayoga #divayogastudios #anandsir

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) on

इसके अलावा उन्होंने लिखा कि मेरा हमेशा से मंत्र रहा है कि हमें झुकना सीखना होगा ताकि हम कम ही मौकों पर टूट सकें और मैं यहां अपनी क्षमता की सीमा को और आगे लेकर जाती हूं।’ इस तरह मलाइका अरोड़ा ने वीडियो के जरिए अपने फैन्स को प्रेरित करने का काम किया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com