न्यूज़ डेस्क
बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस को लेकर बेहद संजीदा रहती है। अक्सर उनको जिम के बाहर या योग क्लासेस जाते हुए स्पॉट किया गया है। यही वजह है कि वो फिट रहती हैं। हाल ही में मलाइका ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। उनके इस वीडियो पर उनके फैन्स के अलावा बॉलीवुड स्टार्स भी पसंद कर रहे है। साथ ही कमेंट्स भी कर रहे है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मलाइका के इस वीडियो पर अर्जुन कपूर के चाचा और बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर ने भी कमेंट किया है। उन्होंने लिखा है ‘वाह!!!’। इसके अलावा इस योगा वीडियो पर बॉलीवुड डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान ने बहुत ही दिलचस्प कमेंट किया है। फराह खान ने लिखा हैः ‘ओह माय गॉड कमीनी…’
वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए मलाइका अरोड़ा ने कैप्शन लिखा है। उन्होंने लिखा कि ‘दुनिया कई चुनौतियां समेटे हुए एक बहुत ही खूबसूरत जगह है। हमारा सफर हमें बदल देता है! लेकिन एक बात जो नहीं बदलती है। वह यह है कि ताकत की जरूरत होती है।
https://www.instagram.com/p/B5SKMeQBSCh/?utm_source=ig_web_copy_link
इसके अलावा उन्होंने लिखा कि मेरा हमेशा से मंत्र रहा है कि हमें झुकना सीखना होगा ताकि हम कम ही मौकों पर टूट सकें और मैं यहां अपनी क्षमता की सीमा को और आगे लेकर जाती हूं।’ इस तरह मलाइका अरोड़ा ने वीडियो के जरिए अपने फैन्स को प्रेरित करने का काम किया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

