Sunday - 7 January 2024 - 6:20 AM

सेक्स रैकेट का खुलासा: आपत्तिजनक हालत में मिले 7 युवतियां और 3 युवक गिरफ्तार

जुबिली पोस्ट ब्यूरो

देहरादून। हरिद्वार रोड स्थित एक होटल में छापा मारकर पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। मौके से पुलिस ने होटल मैनेजर समेत 7 युवतियों और 3 युवकों को दबोच लिया, जबकि 3 युवक फरार हो गए। इस बीच बजरंग दल के कार्यकर्ता भी पहुंच गए और पुलिस को बताया कि यहां कई दिनों से सेक्स रैकेट चल रहा था।

कुछ दिन पहले बजरंग दल के जिला मंत्री ने पुलिस को सूचना दी थी कि सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली-हरिद्वार हाईवे स्थित एक होटल में बड़े स्तर पर सेक्स रैकेट चल रहा है। इतना ही नहीं होटल मैनेजर की शह पर सेक्स रैकेट चलने की भी जानकारी दी थी।

सोमवार को एक बार फिर पुलिस को सूचना मिली कि होटल में बड़ी संख्या में युवती और युवक आपत्तिजनक स्थित में हैं। तत्काल कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह, एसआई नरेंद्र सिंह और महिला दारोगा व सिपाही होटल पहुंचे। पुलिस ने होटल के कमरों को खुलवाया तो युवक व युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिलीं।

पुलिस को देख सभी के हाथ पांव फूल गए। पुलिस ने मौके से 7 युवतियों, होटल मैनेजर और 3 युवकों को पकड़ लिया। इसी बीच 3 युवक भाग निकले। पुलिस सभी को कोतवाली ले आई। यहां पता चला कि युवतियां सहारनपुर, कलियर, रुड़की की रहने वाली हैं, जबकि युवक भी आसपास के ही हैं।

इस बीच बजरंग दल के कार्यकर्ता भी कोतवाली पहुंच गए और पुलिस से कार्रवाई की मांग की। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि सेक्स रैकेट में शामिल होटल मैनेजर, युवक और युवतियों के खिलाफ केस दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। सभी के सही नाम व पते की जानकारी जुटाई जा रही है।

लॉज और होटलों में चलता है सेक्स रैकेट

रुड़की और कलियर के कई होटलों व लॉज में जिस्मफरोशी का धंधा बड़े पैमाने पर चल रहा है। बाहर की युवतियों को लाकर सेक्स रैकेट चलाया जाता है। होटल में सेक्स रैकेट का खुलासा नई बात नहीं है। इससे पहले भी पुलिस कई होटलों और लॉज में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर चुकी है, लेकिन इस धंधे से जुड़े लोग गुपचुप तरीके से होटलों और लॉज में रैकेट चलाते रहते हैं।

पुलिस अक्सर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करती रहती है, लेकिन देह व्यापार से जुड़े लोग बाज नहीं आते। आलम यह है कि शहर के कई होटल और लॉज ऐसे हैं, जिनमें रूम किराए पर देने की आड़ में सेक्स रैकेट संचालित हो रहा है। पुलिस की कार्रवाई के बाद सेक्स रैकेट से जुड़े लोग कुछ दिनों तक धंधा बंद कर देते हैं।

शहर के ऐसे होटलों और लॉज को चिह्नित किया जा रहा है, जिनमें गलत काम होते हैं। इसके बाद ही इन होटलों और लॉज के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।  – चंदन सिंह बिष्ट, सीओ, रुड़की

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com