जुबिली स्पेशल डेस्क
पाकिस्तान में पानी की किल्लत ने एक बार फिर से भयंकर स्थिति पैदा कर दी है। पानी की कमी को लेकर लोगों का गुस्सा इतना बढ़ गया है कि वे सड़कों पर उतर आए और जोरदार विरोध प्रदर्शन करने लगे। इस प्रदर्शन ने हिंसक रूप भी ले लिया, जब सिंध प्रांत के गृहमंत्री जियाउल हसन लंजर के घर पर प्रदर्शनकारियों ने हमला कर दिया।
घटना यहीं खत्म नहीं हुई, प्रदर्शनकारियों ने गृहमंत्री के घर को आग के हवाले कर दिया। सोशल मीडिया पर इस पूरी घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे स्थिति और अधिक चिंताजनक हो गई है। पंजाब और सिंध में पानी के बंटवारे को लेकर लोगों के बीच झगड़े और मारपीट भी हो रही है।
ये भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश में 1.93 लाख शिक्षकों की भर्ती, मार्च 2026 तक पूरी होगी प्रक्रिया
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गृहमंत्री के घर पर हमला करने वाले प्रदर्शनकारी बंदूक के साथ भी पहुंचे थे, जिससे मामला और गंभीर हो गया है। पाकिस्तान में इस समय गर्मी के मौसम के चलते पानी की कमी ने सामाजिक तनाव को बढ़ा दिया है, और सरकार पर लोगों का गुस्सा लगातार तेज होता जा रहा है।
यह स्थिति पाकिस्तान के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है, जहां जल संकट ने आम जनता की जिंदगी को अस्त-व्यस्त कर दिया है।
https://twitter.com/ravipandey2643/status/1925104185835467028