नई दिल्ली. प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक संजय मिश्रा का डायरेक्टर के तौर पर कार्यकाल बढ़ाने के मामले में केन्द्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने ईडी के निदेशक संजय मिश्रा के डायरेक्टर के तौर पर कार्यकाल को घटा दिया है.

अब संजय मिश्रा का कार्यकाल 31 जुलाई तक रहेगा. पहले संजय मिश्रा को 18 नवंबर को रिटायर होना था. केन्द्र सरकार ने तीसरी बार उनका कार्यकाल बढ़ाया था. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को कहा 31 जुलाई तक आपके पास नए डायरेक्टर की नियुक्ति के लिए पर्याप्त समय है.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
