Monday - 7 July 2025 - 11:33 PM

RCB के यश दयाल पर गंभीर आरोप, युवती की शिकायत पर दर्ज हुई FIR

जुबिली स्पेशल डेस्क

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के तेज गेंदबाज यश दयाल एक बड़े विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं। एक युवती द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में यश दयाल के खिलाफ BNS की धारा 69 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। यह एक गैर-जमानती धारा है, जिसमें दोषी पाए जाने पर अधिकतम 10 वर्ष की सजा का प्रावधान है।

क्या हैं आरोप?

पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह पिछले 5 वर्षों से यश दयाल के साथ रिश्ते में थीं। आरोप है कि यश ने शादी का झांसा देकर उनके साथ शारीरिक, मानसिक और आर्थिक शोषण किया। युवती के अनुसार, यश ने न केवल उन्हें अपने परिवार से मिलवाया, बल्कि यह विश्वास भी दिलाया कि वही उनकी जीवनसंगिनी बनेंगी।

शिकायत में कहा गया है कि जब भी युवती ने यश के व्यवहार पर सवाल उठाए या उनके अन्य लड़कियों से रिश्तों पर आपत्ति जताई, तो उनके साथ शारीरिक हिंसा की गई। साथ ही, माफी मांगकर और झूठे वादे करके उन्हें बार-बार बहलाया गया।

मानसिक और भावनात्मक पीड़ा का दावा

पीड़िता ने यह भी बताया कि इस पूरे अनुभव ने उन्हें मानसिक रूप से तोड़ दिया। उन्होंने लंबे समय तक डिप्रेशन में रहने, इलाज कराने और आत्महत्या की कोशिश तक का उल्लेख किया है।

उनका कहना है कि अब वह न्याय की मांग कर रही हैं और उनके पास रिश्ते से जुड़े चैट्स, कॉल रिकॉर्डिंग, वीडियो और तस्वीरें जैसी सभी जरूरी जानकारियाँ मौजूद हैं, जिन्हें वह जांच एजेंसियों को सौंपने के लिए तैयार हैं।

पुलिस जांच जारी

फिलहाल पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर ली है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। हालांकि, यश दयाल या उनकी ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

कौन हैं यश दयाल?

उत्तर प्रदेश से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले यश दयाल ने हाल के वर्षों में शानदार प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरी हैं। आईपीएल 2025 में RCB के खिताबी अभियान में उनकी भूमिका अहम रही। इससे पहले वो गुजरात टाइटंस के लिए भी खेल चुके हैं और टीम इंडिया में टी20 डेब्यू कर चुके हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com