Tuesday - 9 December 2025 - 11:15 AM

सेंसेक्स–निफ्टी लाल निशान में खुले, शुरुआती कारोबार में दबाव जारी

जुबिली न्यूज डेस्क

भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन, 9 दिसंबर (मंगलवार) को कारोबार की शुरुआत नकारात्मक रही। वैश्विक संकेतों और पिछले सेशन की भारी बिकवाली के चलते बाजार आज भी दबाव में खुला।

ओपनिंग पर बाजार की स्थिति

  • BSE Sensex: 359.82 अंक या 0.42% गिरकर 84,742.87

  • NSE Nifty 50: 93.45 अंक या 0.36% फिसलकर 25,867.10

सवेरे 9:20 बजे तक बाजार की चाल

  • सेंसेक्स: 472 अंक टूटकर 84,630

  • निफ्टी 50: 124 अंक गिरकर 25,835

बाजार में लगातार दूसरे दिन दबाव देखने को मिल रहा है।

BSE के टॉप गेनर (सुबह के ट्रेड में)

  • टाइटन

  • भारती एयरटेल

  • हिंदुस्तान यूनिलिवर

BSE के टॉप लूजर

  • एशियन पेंट्स

  • इटरनल

  • ट्रेंट

  • टेक महिंद्रा

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज

सोमवार को भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार

8 दिसंबर (सोमवार) को भारतीय शेयर बाजार में तेज गिरावट आई थी।

  • Sensex 609.68 अंक या 0.71% टूटकर 85,102.69

  • Nifty 50 225.90 अंक या 0.86% गिरकर 25,960.55

सोमवार के टॉप गेनर (BSE)

  • टेक महिंद्रा

  • एचसीएल टेक

  • रिलायंस

  • HDFC बैंक

टॉप लूजर

  • इटरनल

  • ट्रेंट

  • टाटा स्टील

  • अडानी पोर्ट

  • बजाज फाइनेंस

सोमवार को केवल 4 शेयर हरे निशान में बंद हुए थे, जबकि 26 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई थी। निफ्टी आईटी, ऑटो, एफएमसीजी, निफ्टी 100, स्मॉलकैप 100 और निफ्टी बैंक सभी इंडेक्स लाल निशान में रहे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com