जुबिली न्यूज डेस्क
पटना, बिहार की राजधानी पटना में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। आलमगंज थाना क्षेत्र के आरफाबाद नहर के पास स्थित एक घर में घुसकर अज्ञात अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, घर के मुखिया धनंजय प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है।

मृतकों की पहचान महालक्ष्मी देवी और उनकी बेटी संथाली कुमारी के रूप में हुई है। महालक्ष्मी देवी एनएमसीएच में नर्स थीं और करीब एक साल पहले रिटायर हुई थीं। वहीं, उनकी बेटी संथाली पुणे में रहकर एयर होस्टेस की पढ़ाई कर रही थी। कुछ दिन पहले ही वह पटना आई थीं।
घटना की सूचना मिलते ही आलमगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। सिटी एसपी अखिलेश झा भी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की निगरानी की। पुलिस ने घटनास्थल से एक चाकू, एक दरांती और चार कारतूस बरामद किए हैं, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि अपराधियों ने पूरी तैयारी के साथ वारदात को अंजाम दिया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, दो बाइक सवार अपराधी सुबह घर में घुसे और सीधे परिवार को निशाना बनाते हुए फायरिंग शुरू कर दी। धनंजय प्रसाद पहले से पैरालिसिस के मरीज हैं, इसके बावजूद उन्हें भी गोली मारी गई। आस-पास के लोगों का कहना है कि यह परिवार अपने पड़ोसियों से ज्यादा मेलजोल नहीं रखता था।
पुलिस ने आसपास के इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। थाना प्रभारी राहुल ठाकुर ने बताया कि मामले की सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में पुरानी रंजिश की आशंका जताई जा रही है, लेकिन फिलहाल किसी ठोस कारण की पुष्टि नहीं हो सकी है।
ये भी पढ़ें-सेवा शिखर सम्मान समारोह में चमके रीयल हीरोज़, मंत्री और विशेषज्ञ बने साक्षी
पटना सिटी में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह ताजा मामला भी प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आया है। पुलिस ने जल्द ही मामले के खुलासे का दावा किया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
