जुबिली न्यूज डेस्क
यूपी की संभल सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद शफ़ीकुर्रहमान बर्क का लंबी बीमारी के बाद आज निधन हो गया. 94 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. वो पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. मुरादाबाद के निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.

समाजवादी पार्टी ने उनकी मौत की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, “समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, कई बार के सांसद जनाब शफीकुर्रहमान बर्क साहब का इंतकाल हो गया है, अत्यंत दु:खद. उनकी आत्मा को शांति दे भगवान. शोकाकुल परिजनों को यह असीम दु:ख सहने का संबल प्राप्त हो.”
शफ़ीकुर्रहमान बर्क सपा के सबसे बुर्जुग सांसद थे और पार्टी ने साल 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए भी उन्हें संभल सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				