न्यूज़ डेस्क
अमृतसर। एक पति ने पत्नी को सिंगापुर भेजकर बिना तलाक दिए दूसरी शादी रचा ली। विदेश से वापस लौटी पत्नी ने जब इसका विरोध किया तो उसे जान से मारने की कोशिश की गई। पुलिस ने महिला की शिकायत पर पति सहित 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी देते हुए पंडोरी गोला की गुरमीत कौर ने बताया कि पांच वर्ष पहले उसका विवाह गांव कैरों निवासी गुरलाल सिंह के साथ हुआ था। विवाह के बाद 25 सितंबर 2014 को ससुरालवालों ने गुरमीत कौर का 2 वर्ष लिए सिंगापुर का वीजा लगवा दिया।
ये भी पढ़े: साक्षी के बाद अब वर्षा ने किया वीडियो वायरल, जताई हत्या की आशंका

एक वर्ष में ही वह वापस आ गई। फिर 30 जून 2016 को उसे सिंगापुर भेज दिया। 28 अक्तूबर 2017 को गुरमीत कौर को तीसरी बार सिंगापुर भेज दिया गया। 2 अक्तूबर 2019 को गुरमीत कौर ससुराल लौट आई।
गुरलाल सिंह उसे लेने के लिए एयरपोर्ट आया और अगले दिन बहानेबाजी करके मायके भेज दिया। कुछ दिन बाद वह जब ससुराल घर पहुंची तो गुरलाल ने उसे वापस जाने के लिए कहा। उसने कहा कि उसके पति ने उसे बिना तलाक दिए दूसरा विवाह कर लिया था।
ये भी पढ़े: मिनिमम बैंलेस पर बैंक काट रहे आपकी जेब, पिछले साल ग्राहकों से वसूले 1996 करोड़
ऐसे में वह मायके लौट आई। उसका आरोप था कि 24 नवंबर की सुबह पांच बजे उसके पति गुरलाल सिंह, देवर गुरजंट सिंह, अमरीक सिंह, सास बलविंदर कौर तथा ससुर गुरभेज सिंह व एक अन्य महिला जसबीर कौर मायके घर आए व उसके गले में रस्सी डालकर फंदा लगान की कोशिश की।
ये भी पढ़े: मुंबई हमले के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए : अमेरिका
गुरमीत कौर के शोर मचाने पर आरोपी भाग गए। सिविल अस्पताल में उपचार के दौरान महिला ने पुलिस को बयान दर्ज करवाते हुए बताया कि सिंगापुर में काम करते समय उसने अपने पति के बैंक खाते में 12 लाख डाले थे।
वहीं डीएसपी सुच्चा सिंह बल ने बताया कि एएसआई सविंदर सिंह ने महिला के बयान दर्ज करके आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					